India vs Bangladesh 2nd Test Match 2019: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच जारी दूसरे ऐतिहासिक टेस्ट मुकाबले में आज कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन (Eden Gardens) क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर मेहमान टीम बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 106 रनों पर ऑल आउट हो गई. टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज आज विकेट पर पैर नहीं जमा सका. बांग्लादेश के लिए पहली पारी में सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम ने सर्वाधिक 29 रनों की पारी खेली. इस्लाम ने इस दौरान 52 गेदों का सामना करते हुए पांच चौके लगाए.
शादमान इस्लाम के अलावा बांग्लादेश के लिए आज दूसरे सलामी बल्लेबाज ईमरुल कायेस ने 15 गेंद में चार, कप्तान मोमीनुल हक ने सात गेंद में 0, मोहम्मद मिथुन ने दो गेंद में 0, मुश्फीकुर रहीम ने चार गेंद में 0, महमदुल्लाह ने 21 गेंद में एक चौके की मदद से 6, विकेटकीपर लिटन दास (रिटायर-हर्ट) ने 27 गेंद में पांच चौके की मदद से 24, इबादत हुसैन ने सात गेंद में एक, मेहदी हसन ने 13 गेंद में दो चौके की मदद से आठ, नईम हसन ने 28 गेंद में चार चौके की मदद से 19, अल अमीन हुसैन ने नाबाद चार गेंद में एक और अबू जायेद ने तीन गेंद में 0 रन की पारी खेली. यह भी पढ़ें- Ind vs Ban 2nd Test 2019: महमदुल्लाह का शानदार कैच लपकते हुए रिद्धिमान साहा ने विकेट के पीछे 100 शिकार किए पूरे
A brilliant 5-wkt haul for our pacer @ImIshant in the #PinkBallTest 🙌🙌
Live - https://t.co/kcGiVn0lZi pic.twitter.com/fh4NC22hfF
— BCCI (@BCCI) November 22, 2019
भारत के लिए ईडन गार्डन में आज तेज गेदबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया. टीम के लिए अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए अपने 12 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 22 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक पांच सफलता प्राप्त की. शर्मा के अलावा उमेश यादव ने तीन और मोहम्मद शमी ने दो विकेट चटकाया. बता दें कि टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने आज एक ओवर की गेंदबाजी की, लेकिन उनको कोई सफलता हाथ नहीं लगी.