IND vs BAN 1st Test Match 2019: रविचंद्रन अश्विन ने इंदौर में किया कमाल, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के साथ इस खास क्लब में हुए शामिल

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच जारी पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम के अनुभवी स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेशी कप्तान मोमिनुल हक को 37 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर बोल्ड करते हुए देश में खेलते हुए अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 250वां विकेट प्राप्त कर लिया है.

रविचंद्रन अश्विन (Photo Credits: Getty Images)

India vs Bangladesh 1st Test Match 2019: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच जारी पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम के अनुभवी स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बांग्लादेशी कप्तान मोमिनुल हक (Mominul Haque) को 37 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर बोल्ड करते हुए देश में खेलते हुए अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 250वां विकेट प्राप्त कर लिया है. बांग्लादेशी कप्तान मोमिनुल हक ने आज अपनी 37 रनों की पारी के दौरान 80 गेदों का सामना करते हुए छह चौके लगाए. मोमिनुल हक का विकेट बांग्लादेशी पारी के 37.1 ओवर में 99 रन के कुल योग पर गिरा.

बता दें कि भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा टीम के महान पूर्व गेंदबाज अनिल कुंबले (Anil Kumble) के नाम है. कुंबले ने भारत में खेलते हुए सर्वाधिक 350 विकेट चटकाए हैं. कुंबले के बाद दूसरे नंबर पर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का नाम आता है. हरभजन ने 265 सफलता प्राप्त की है. इन दोनों गेदबाजों के बाद अब मौजूदा स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का नाम आ गया है. अश्विन ने अबतक 251 सफलता प्राप्त की है. यह भी पढ़ें- IND vs BAN Test Series 2019: एलन बॉर्डर के इस बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं कप्तान विराट कोहली

गौरतलब हो कि इंदौर (Indore) के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Stadium) में आज बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. बांग्लादेश को अपना पहला झटका पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर इमरुल कायेस के रूप में लगा. कायेस ने पहली पारी में 18 गेदों का सामना करते हुए एक चौके की मदद से छह रन की पारी खेली.

कायेस के बाद टीम को दूसरा झटका शदमान इस्लाम (6), तीसरा कप्तान मोमीनुल हक (37), चौथा मोहम्मद मिथुन (13), पांचवा महमुदुल्लाह (10) के रूप में लगा. फिलहाल टीम का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 126 रन है.

Share Now

संबंधित खबरें

Cold Wave Warning: उत्तर भारत में ठंड का तांडव, पंजाब, हरियाणा, यूपी समेत कई राज्यों में अगले 3 दिनों के लिए शीतलहर का अलर्ट; जानें दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम; VIDEO

India U19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI Match Live Score Update: बेनोनी में टीम इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा हैं तीसरा वनडे मुकाबला; यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

India U19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI Match Live Toss And Scorecard: बेनोनी में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान मुहम्मद बुलबुलिया ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

South Africa U19 vs India U19, 3rd Youth ODI Match Preview: आज टीम इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा तीसरा वनडे मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\