IND vs BAN 1st T20I 2019: बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार के बाद रोहित शर्मा ने फील्डरों को जमकर लताड़ा

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए पहले T20 मुकाबले में मेहमान टीम बांग्लादेश ने भारत को सात विकेट से मात देते हुए तीन मैचों की T20 श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है.

रोहित शर्मा (Photo Credits: IANS)

India vs Bangladesh 1st T20I 2019: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच आज दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेले गए पहले T20 मुकाबले में मेहमान टीम बांग्लादेश ने भारत को सात विकेट से मात देते हुए तीन मैचों की T20 श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है. मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, 'बांग्लादेश को जीत का क्रेडिट जाता है. उन्होंने हमें शुरुआत से ही प्रेशर में रखा. जो हमने उन्हें लक्ष्य दिया वो लड़ने लायक था, लेकिन हमने फील्डिंग में काफी गलतियां की. कुछ खिलाड़ी हमारी टीम में अनुभवहीन है, तो वो इस मैच से कुछ सीखेंगे और आशा करूंगा वो आगे ऐसी गलतीयां दुबारा ना दोहराएं.'

बता दें कि अरुण जेटली स्टेडियम में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के सामने निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 149 रन का लक्ष्य रखा था. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम बांग्लादेश ने इस लक्ष्य को 19.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. बांग्लादेश के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फीकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने सुझबुझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए 43 गेदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक नाबाद 60 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली. मुश्फीकुर रहीम को शानदार बल्लेबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब दिया गया. यह भी पढ़ें- IND vs BAN 1st T20I 2019: मुश्फीकुर रहीम की शानदार बल्लेबाजी, बांग्लादेश ने भारत को सात विकेट से हराया

वहीं बात करें भारतीय गेंदबाजी के बारे में तो टीम के लिए दीपक चाहर, खलील अहमद और युजवेंद्र चहल ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की. इस दौरान दीपक चाहर ने 24, खलील अहमद ने 37 और युजवेंद्र चहल ने 24 रन खर्च किए. बता दें कि आज के मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने फील्डिंग के दौरान कई बार गलतियां की जो आखिर में उन्हें हार की तरफ ले गई.

Share Now

\