India vs Australia: भारतीय टीम में विजय शंकर और शुभमन गिल को मिला मौका, BCCI ने की घोषणा
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दौरे से सस्पेंड किए गए हार्दिक पांड्या और केएल राहुल की जगह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम में विजय शंकर और शुभमन गिल को शामिल कर लिया है.
India vs Australia: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दौरे से सस्पेंड किए गए हार्दिक पांड्या और केएल राहुल की जगह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम में विजय शंकर और शुभमन गिल को शामिल कर लिया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार रात को यह जानकारी दी है. BCCI के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ न्यूजीलैंड दौरे को नजर में रखते हुए दोनों को टीम में जगह मिलेगी.
मिली जानकारी के मुताबिक, विजय शंकर ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के साथ-साथ न्यूजीलैंड टूर पर भी टीम में होंगे. वहीं शुभमन गिल को सिर्फ न्यूजीलैंड दौरे पर होनेवाली वनडे और T20 सीरीज में मौका दिया जा सकता है.
टीम इंडिया के लिए पांच अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेल चुके विजय शंकर ने अभी तक तीन विकेट झटके हैं और इसके साथ ही फर्स्टक्लास क्रिकेट में उन्होंने 41 मैचों में 1630 रन बनाते हुए 32 विकेट चटकाए हैं. वहीं, 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप के हीरो रहे शुभमन गिल पहली बार टीम इंडिया के लिए अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेंगे.
यह भी पढ़ें- हरभजन सिंह ने हार्दिक पंड्या-केएल राहुल को लताड़ा, कहा- पत्नी-बेटी हों अगर साथ तो इनके साथ सफर भी नहीं करूंगा
ज्ञात हो कि करण जौहर (Karan Johar) के शो कॉफी विद करण में केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने महिलाओं पर अभद्र टिपण्णी की थी. इसके बाद BCCI ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया है.