India vs Australia: टेस्ट सीरीज से पहले इस टीम से होगी विराट के वीरों की टक्कर, बल्लेबाजों की होगी परीक्षा

आस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट श्रृंखला जीतने की कोशिशों में जुटी भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार से क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ एकमात्र अभ्यास मैच का पूरा फायदा उठाना चाहेगी ।

India vs Australia: टेस्ट सीरीज से पहले इस टीम से होगी विराट के वीरों की टक्कर, बल्लेबाजों की होगी परीक्षा
टीम इंडिया (Photo Credit-PTI)

सिडनी: आस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट श्रृंखला जीतने की कोशिशों में जुटी भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार स. क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ एकमात्र अभ्यास मैच का पूरा फायदा उठाना चाहेगी. चार टेस्ट की श्रृंखला छह दिसंबर से एडीलेड में शुरू होगी. इस मैच को प्रथम श्रेणी का दर्जा नहीं दिया गया है जिससे भारत के सभी खिलाड़ी इसमें भाग ले सकते हैं. क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश में भी डीआर्सी शार्ट को छोड़कर कोई जाना माना नाम नहीं है. भारत के लिये यह सफेद गेंद से लाल गेंद के अनुकूल खुद को ढालने का एकमात्र मौका है.

इस श्रृंखला के बाद 2019 विश्व कप तक भारत को लगातार वनडे क्रिकेट खेलना है. इस साल यह विदेशी धरती पर आखिरी टेस्ट श्रृंखला है. टी20 श्रृंखला बराबरी पर रहने के बाद भारतीय टीम ने मंगलवार को यहां तीन घंटे तक अभ्यास किया. थ्रो डाउन विशेषज्ञ नुवान सेनेविरत्ने के सामने सभी प्रमुख बल्लेबाजों ने अभ्यास किया. बल्लेबाजों ने आफ स्पिन के खिलाफ भी खास तैयारी की है. वाशिंगटन सुंदर 29 नवंबर तक टीम को अभ्यास कराने के लिये यहां मौजूद थे.

यह भी पढ़े: टेस्ट सीरीज से पहले इशांत शर्मा ने भरी हुंकार

विराट कोहली ने सबसे पहले थ्रो डाउन पर अभ्यास किया और फिर स्पिन नेट पर चले गए. रोहित शर्मा और केएल राहुल ने लंबा अभ्यास किया और कुलदीप यादव की लेग स्पिन का सामना किया. ऋषभ पंत, पार्थिव पटेल और हनुमा विहारी सबसे आखिर में नेट सत्र से निकले. सिडनी में अगले 24 . 36 घंटे में भारी बारिश की आशंका है जिससे मैच सिमटकर तीन दिन का भी हो सकता या.


संबंधित खबरें

IND vs AUS Series 2025: सिडनी वनडे और कैनबरा टी20 के टिकट चंद घंटों में हुए 'सोल्ड आउट', फैंस में जबरदस्त उत्साह

AUS vs WI, 1st Test Day 2 Live Streaming In India: ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्ट इंडीज के बीच आज खेला जाएगा पहले टेस्ट मैच के दुसरे दिन का खेल, यहां जाने कब कहां और कैसे देखे इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग

Women's World Cup 2025 Schedule Announced: ICC ने किया महिला वर्ल्ड कप का शेड्यूल और वेन्यू का ऐलान, जानिए कब और कहां खेला जाएगा सभी मुकाबला

India VS Australia Women's hockey Matches: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोस्ताना मैचों में भारतीय महिला हॉकी टीम की नजरें नए संयोजन आजमाने पर

\