India vs Australia: इन भारतीय बल्लेबाजों के लिए आखिरी टेस्ट सीरीज साबित हो सकता है ऑस्ट्रेलियाई दौरा

T20 श्रृंखला के बाद अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलने के लिए 6 दिसंबर से मैदान पर उतरेगी.

फाइल फोटो ( photo credit: Getty )

India vs Australia Test Series: T20 श्रृंखला के बाद अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलने के लिए 6 दिसंबर से मैदान पर उतरेगी. इंग्लैंड दौरे पर मेज़बान टीम के खिलाफ भारत की कमज़ोर बल्लेबाज़ी की धज्जी उड़ गई थी. जिसके वजह से भारतीय टीम इंग्लैंड में 4-1 से टेस्ट सीरीज़ हार गई थी. भारतीय बल्लेबाजों का विदेशी मैदानों पर प्रदर्शन हमेशा ही निराशाजनक रहा है. ऐसे में केएल राहुल, मुरली विजय और अजिंक्य रहाणे के लिए यह टेस्ट सीरीज किसी अग्नि परीक्षा से कम नही होगा.

अजिंक्य रहाणे:

अजिंक्य रहाणे का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है. अजिंक्य रहाणे, जिन्हें विदेशी सरज़मीं पर भारत का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता था, अब घरेलू मैदान पर भी रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में उन्होंने पांच टेस्ट मैचों की अपनी 10 पारियों में सिर्फ दो अर्धशतक लगाए थे. हालाँकि, इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ मैच में अच्छा प्रदर्शन तो किया लेकिन यह रहाणे के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों के आस-पास भी नहीं था.

यह भी पढ़ें- Ind vs WI: पदार्पण टेस्ट मैच में ही घायल होकर मैदान से बाहर निकला यह भारतीय तेज गेंदबाज

केएल राहुल:

केएल राहुल पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. कर्नाटक के बल्लेबाज ने अपने करियर की शुरुआत में अपने बल्लेबाज़ी कौशल की झलक दिखायी लेकिन उनकी बल्लेबाज़ी में निरंतरता की कमी साफ दिखाई पड़ती है. घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में भी उनके प्रदर्शन में कोई सुधार नहीं आया और उन्होंने दो टेस्ट मैचों में सिर्फ 37 रन बनाए.

मुरली विजय:

मुरली विजय पिछले लगभग 7 साल से भारत की टेस्ट टीम का नियमित हिस्सा रहे हैं. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में उनका बल्ला ख़ामोश रहा. उन्होंने इस सीरीज़ में खेले दो मैचों में सिर्फ 26 रन बनाए. उन्हें लॉर्ड्स में हुए दूसरे टेस्ट के बाद टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.

Share Now

\