India vs Australia: एडिलेड में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को दी पटकनी, ये भारतीय खिलाड़ी रहें स्टार
टीम इंडिया ने जीता पहला टेस्ट (Photo: Twitter)

(India vs Australia) एडिलेड (Adelaide) टेस्ट टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 31  रन से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 291  रन बनाए. भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट लिए. अश्विन ने भी 3 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन रविवार को चार विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाए थे. सोमवार सुबह शॉन मार्श (60) के अर्धशतक और टिम पेन (नाबाद 40) की संभली हुई बल्लेबाजी के दम पर आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने दूसरी पारी में पहले सत्र के समापन तक छह विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए थे. मगर दुसरे सत्र में भारत के गेंदबाजों ने आक्रामक गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को 270 रनों पर आउट कर दिया.

बता दें कि इस टेस्ट मैच में भारत की ओर से पुजारा ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्ध-शतक जड़ा था. दूसरी पारी में रहाणे ने भी 71 रन बनाए थे.

यह भी पढ़े: चेतेश्वर पुजारा के नाम जुड़ा अनोखा रिकॉर्ड, इस खास लिस्ट में हुए शामिल

भारत ने इस जीत से साथ ही सीरीज की सकारात्मक शुरुआत की है. सीरीज में 3 और मैच खेले जाने बाकी हैं. ऑस्ट्रलियाई टीम बैकफूट पर हैं. दूसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से पर्थ में खेला जाना हैं. बता दें कि पर्थ की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती हैं.