India vs Australia Series 2019: दिनेश कार्तिक को टीम से बाहर करने के हो सकते हैं ये 5 कारण
दिनेश कार्तिक (Photo Credits: Getty Images)

भारतीय टीम के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलु वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है. कार्तिक को टीम इंडिया में शामिल नहीं किए जाने पर देश के कुछ पूर्व क्रिकेटर और फैंस ने इसकी कड़ी आलोचना की है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने दिनेश कार्तिक को 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को टीम में रखने की पहल की है.

अगर दिनेश कार्तिक को टीम इंडिया से बाहर करने का कारण देखें तो ये कारण निम्न हो सकते हैं.

1- भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल पिछले कुछ समय से आउट ऑफ फार्म चल रहे थे, लेकिन इंग्लैंड लायंस के खिलाफ उम्दा पारी खेलते हुए राहुल फिर से लय में आ गए हैं. ऐसी कयास लगाई जा रही है की राहुल के टीम में आने से कार्तिक को बाहर होना पड़ा है.

2- दूसरा कारण ये माना जा रहा कि टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वर्ल्ड कप के दौरान कप्तान विराट कोहली चार नंबर पर बैटिंग कर सकते हैं. इसलिए टीम में तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए बल्लेबाज की तलाश जारी है. कार्तिक निचले क्रम में बैटिंग करते हैं, ऐसे में लोकेश राहुल टीम इंडिया के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें- India vs Australia T20 Series 2019: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ अनाउंसमेंट, कप्तान विराट कोहली सहित इन खिलाड़ियों का हुआ चयन

3- तीसरा कारण ये माना जा रहा है कि ऋषभ पंत धोनी के बाद भारतीय टीम सेलेक्टर्स के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में पसंद हैं. ऐसे में कार्तिक को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है.

4- चौथा कारण ये भी माना जा रहा है कि दिनेश कार्तिक का बल्ला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ शांत था, जिसका खामियाजा कार्तिक को भुगतना पड़ रहा है.

5- पांचवा कारण ये माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे T20 मैच में आखिरी ओवर में स्ट्राइक चेंज नहीं करना कार्तिक को महंगा पड़ा. कार्तिक के इस फैसले से उनकी सोशल मीडिया पर भी खुब ट्रोलिंग हुई थी.

बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) की चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने शुक्रवार को वनडे के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया, जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की जगह 21 वर्षीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम में शामिल किया है.

यह भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमला: विराट कोहली ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, रोहित शर्मा आतंकियों पर बरसे

ज्ञात हो कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत की मेजबानी में दो T20 और 5 वनडे इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी. सीरीज के दो T20 मैच विशाखापत्तनम और बेंगलुरु में 24 और 27 फरवरी को खेले जाएंगे. इसके बाद दो मार्च से 5 वनडे मैचों की सीरीज शुरू होगी.