India vs Australia: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे वनडे मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) विकेट के पीछे से अपनी चपलता के खातिर फिर से सुर्खियों में छा गए हैं. जी हां जब उन्होंने पीटर हैंड्सकोंब (Peter Handscomb) को 20 रन पर स्टंप आउट किया तो उनकी तेजी देखते ही बनती थी. हमेशा की तरह ही धौनी शार्प और क्विक थे. उन्होंने हैंड्सकोंब को वापसी का जरा भी मौका नहीं दिया.
भारतीय टीम के तरफ से पारी का 28वां ओवर फेकनें मैदान पर रवींद्र जडेजा आए. जडेजा ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद को हवा में रखा. उन्होंने हैंड्सकोंब को शॉट लगाने के लिए आमंत्रित किया. हैंड्सकोंब ने गेंद को मिस किया, लेकिन तब तक धौनी अपना काम कर चुके थे. यह स्टंपिंग धोनी की ओर से स्मार्ट क्रिकेट का अद्भुत उदाहरण था.
OUT! MS Dhoni stumps Peter Handscomb (20) as Ravindra Jadeja strikes! Australia 134/4 in 27.2 overs.#AUSvIND pic.twitter.com/nIYB3M2TZA
— Kaleem Tariq (@kaleemt17) January 15, 2019
बता दें कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के सामने 299 रनों का लक्ष्य रखा है. मेजबान टीम के तरफ से शॉन मार्श ने बेहतरीन शतक जमाया. मार्श ने इस मैच में 123 गेंदों पर 131 रनों का पारी खेली जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. उनके अलावा ग्लैन मैक्सवेल ने 48 रन बनाए. मैक्सवेल ने 37 गेंदों का सामना किया और पांच चौकों के अलावा एक छक्का मारा. मार्कस स्टोइनिस ने भी अहम 29 रनों का योगदान दिया.
यह भी पढ़ें- India vs Australia: कप्तान विराट कोहली ने खलील अहमद की जगह इस युवा तेज गेंदबाज को दिया डेब्यू करने का मौका
भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सर्वाधिक चार विकेट लिए, वहीं मोहम्मद शमी को तीन विकेट मिले. रवींद्र जडेजा ने इस मैच में एक विकेट लेने के साथ ऑस्ट्रेलियाई स्टार खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा को रन आउट भी किया.