India vs Australia: दूसरे टेस्ट मैच में यह ताबड़तोड़ बल्लेबाज कर सकता है वापसी, पर्थ की उछाल भरी पिच पर कर सकता है कमाल

भारत (India) बनाम ऑस्ट्रेलिया ( Australia) के बीच चल रही चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 31 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की है.

विराट कोहली (Photo Credits: Facebook)

India vs Australia 2nd Test: भारत (India) बनाम ऑस्ट्रेलिया ( Australia) के बीच चल रही चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 31 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की है. लेकिन भारत के कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस मैच में बिलकुल ही निराशाजनक रहा. ऐसे में हो सकता है कि पर्थ में होने वाले दूसरे मैच में कप्तान विराट कोहली कुछ नये खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं. ज्ञात हो की भारत के तरफ से पहले मैच में पारी की शुरुआत करने लोकेश राहुल और मुरली विजय आये थे. ये दोनों ही सलामी बल्लेबाज पहले मैच में बुरी तरह से फ्लॉप साबित रहे. वहीं लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले रोहित शर्मा जहा पहली पारी में 37 रन बनाकर आउट हुए वहीं दूसरी पारी में 1 रन पर आउट थे, ऐसे में हो सकता है कि कप्तान विराट कोहली अगले मैच में हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को टीम में शामिल कर सकते हैं.

ज्ञात हो कि T20 श्रृंखला के बाद भारतीय टीम का एक अभ्यास मैच Australia XI से था. जिसमें भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ डीप मिडविकेट बाउंड्री पर कैच पकड़ने के दौरान चोटिल हो गये थे. इस मैच में इस युवा खिलाड़ी ने ताबड़तोड़ 66 रनों की जोरदार पारी खेली खेली थी. एक खबर के अनुसार युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ अब चोट से उबर कर फिट हो गए हैं, ऐसे में हो सकता है कि कप्तान विराट कोहली उन्हें दुसरे मैच में मैदान पर उतार सकते हैं.

एडीलेड टेस्ट मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने 14 विकेट लिए. यह कोहली के लिए अच्छी बात हैं. भारतीय टीम हमेशा से ही स्पिनरों पर ही निर्भर रहती हैं मगर इस मैच की दोनों परियों में शमी, बुमराह और इशांत शर्मा ने काफी प्रभावित किया हैं. हालांकि, अश्विन ने भी 6 विकेट झटके हैं.

Share Now

\