India vs Australia ODI Series 2019: भारत-पाकिस्तान सीमा पर बने तनाव का असर, आखिरी दो वनडे मैच यहां खेले जा सकते हैं
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम (Photo Credits: File Photo)

India vs Australia 1st ODI 2019: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर कार्यवाई की थी. जिसके वजह से सीमावर्ती क्षेत्रों में तनाव का माहौल बना हुआ है. बता दें कि इस तनाव के माहौल के वजह से भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 मार्च से शुरू हो रहे वनडे सीरीज पर असर पड़ सकता है. सूत्रों की मानें तो वनडे सीरीज का चौथा और 5वां वनडे मैच अपने निर्धारित स्थान से शिफ्ट हो सकते हैं. चौथा वनडे मोहाली के पंजाब क्रिकेट असोसिएशन के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में 10 मार्च को होना है, जबकि 5वां और सीरीज का आखिरी मैच देश की राजधानी दिल्ली के फिरोज शाह कोटला में 13 मार्च को होना है.

इस बारे में कर्नाटक स्टेट क्रिकेट असोसिएशन (Karnataka State Cricket Association) के सेक्रेटरी आर. सुधाकर राव ने कहा- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने मैच वेन्यू में कोई बदलाव या इस तरह के किसी मामले में अलर्ट जारी नहीं किया है. बता दें कि मोहली स्टेडियम चंडीगढ़ एयर फोर्स बेस से महज 11 किलोमीटर की दूरी पर है. सूत्रों के अनुसार, बेंगलुरु में चौथा वनडे मैच शिफ्ट हो सकता है, जहां दोनों टीमों के बीच दूसरा T20 मैच खेला गया था. वहीं, 5वां वनडे मैच दिल्ली की बजाय कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जा सकता है.

यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी वर्ल्ड कप का काउंटडाउन हुआ शुरू, अब देखना है किसमें कितना है दम?

बता दें कि मेहमान टीम ने भारत के साथ खेले गए दो मैचों की T20 सीरीज में 2-0 से हराते हुए भारत में अपनी पहली सीरीज जीती है. पहले T20 मैच में भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल के शानदार अर्धशतकीय पारी के बदौलत मेहमान टीम के सामने निर्धारित ओवरों में 127 रन का लक्ष्य रखा था. जिसे कंगारू टीम ने ग्लैन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के शानदार 56 रनों की पारी के बदौलत हासिल कर लिया था. हालांकि इस मैच में भारतीय गेदबाजों खासकर जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाया था.

वहीं दूसरे T20 मैच में भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली, धोनी और सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल के शानदार बल्लेबाजी के बदौलत मेहमान टीम के सामने 191 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. लेकिन इस मैच में भी ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लैन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने शानदार शतक जड़ते हुए भारतीय टीम को जीत नहीं नसीब होने दिया.