India vs Australia: महेंद्र सिंह धोनी का सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खुब चला बल्ला, खेली शानदार अर्धशतकीय पारी

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पर खेले जा रहे पहले वनडे मैच में शुरूआती झटकों के बाद भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा के नाबाद 76 रन और पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की संयमपूर्वक खेली गई अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारतीय टीम 4 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाकर सुखद स्थिति में पहुंच चुकी है.

महेंद्र सिंह धोनी (Photo: Getty Images)

India vs Australia: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पर खेले जा रहे पहले वनडे मैच में शुरूआती झटकों के बाद भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा के नाबाद 76 रन और पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की संयमपूर्वक खेली गई अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारतीय टीम 4 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाकर सुखद स्थिति में पहुंच चुकी है. जी हां कुछ दिनों से फ्लॉप चल रहे माही ने आज अपने बल्ले का जलवा दिखाते हुए 96वें गेंद में एक छक्के और तीन चौके की मदद से 51 रन की पारी खेली.

बता दें कि पूर्व भारतीय कप्तान एवं वर्तमान भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पर अपना पहला रन लेते ही वनडे मैच में खास मुकाम हासिल कर लिया है. जी हां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पर अपना पहला रन लेते ही धोनी ने इंटरनैशनल मैचों में भारत के लिए खेलते हुए 10 हजार रन पूरे कर लिए. बता दें कि धोनी के इंटरनैशनल 10 हजार रन पहले ही पूरे हो चुके थे. लेकिन उनमें से 174 रन उन्होंने एशिया XI के लिए खेलते हुए बनाए थे.

यह भी पढ़ें- India vs Australia: सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों के क्लब में शामिल हुए महेंद्र सिंह धोनी

इससे पहले भारतीय पारी की शुरुआत करने आए शिखर धवन बीना खाता खोले वनडे प्रदार्पण कर रहे जेसन बेहरनडोर्फ की गेंद पर आउट हुए. उसके बाद कप्तान विराट कोहली 3 रन और अंबाती रायडू 0 रन को झाए रिचर्डसन ने आउट कर भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी.

Share Now

\