Watch Video: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले इस दिग्गज खिलाड़ी का यह डांस नहीं देखा तो क्या देखा

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीन मैचों के वनडे सीरीज में आखिरी वनडे मैच में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर भारतीय ऑलराउंडर केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने भारतीय टीम के जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

टीम इंडिया (Photo: IANS)

India vs Australia: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीन मैचों के वनडे सीरीज में आखिरी वनडे मैच में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर भारतीय ऑलराउंडर केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने भारतीय टीम के जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. जी हां केदार जाधव ने इस मैच में 57 गेंद खेलते हुए नाबाद 61 रन बनाए जिसमें शानदार सात चौके भी लगाए. जाधव के अलावा इस मैच में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने 114 गेदों का सामना करते हुए नाबाद 87 रन बनाए. बता दें धोनी ने इस दौरान अपनी इस पारी में 6 चौके भी लगाए.

इसी बीच इन दिनों भारतीय ऑलराउंडर केदार जाधव का एक इंस्टाग्राम वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जी हां बताया जा रहा है कि यह वीडियो एयरपोर्ट पर लिया गया है. इस वीडियो में जाधव अपने साथी खिलाड़ियों के साथ है. इसी दौरान केदार जाधव ने अपनी डांसिंग स्किल्स दिखाकर अपने साथियों का उत्साह बढ़ाया.

यह भी पढ़ें- केदार जाधव ने खोला बड़ा राज, कहा- इस वजह से गेंदबाजी में मिली सफलता

बता दें कि कल के निर्णायक वनडे मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को सात से विकेट मात दी. इसी के साथ भारत ने इतिहास रचते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है. यह भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया में पहली द्विपक्षीय सीरीज जीत भी है.

Share Now

\