विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) ने आज ही के दिन साल 2019 के पहले महीनें में इतिहास रचते हुए मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया (Australia) को उसके ही घर में 74 साल बाद मात देनें में कामयाब हुई थी. इस जीत के सात ही ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में मात देनें वाली भारत पहली एशियाई टीम भी बनीं थी. भारतीय टीम के लिए टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने इस दौरे पर उम्दा बल्लेबाजी करते हुए चार टेस्ट मैचों की सात पारियों में 74.43 की शानदार औसत से सर्वाधिक 521 रन बनाए थे. पुजारा ने इस दौरान मेजबान टीम के खिलाफ तीन शतक भी लगाए. पुजारा को इस उम्दा बल्लेबाजी के लिए 'मैन ऑफ द सीरीज' से नवाजा गया था.
बता दें कि दोनों टीमों के बीच खेले गए चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 2-1 से मात दी थी. वहीं इस सीरीज के चौथे यानि आखिरी मुकाबले में भी भारतीय टीम जीत के काफी करीब थी हालांकि मैच के पांचवें दिन मौसम खराब होने के चलते बिना कोई गेंद फेंके चौथा मैच ड्रा घोषित कर दिया गया.
#OnThisDay last year, #TeamIndia made history!@imVkohli's side became the first Indian team to record a Test series victory in Australia
🇮🇳 won the series 2-1 ✌️✌️ pic.twitter.com/xyPoN9ApYN
— BCCI (@BCCI) January 7, 2020
यह भी पढ़ें- विराट कोहली के पास इतिहास रचने का मौका, धोनी का यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ते ही T20 में बन जांएगे सबसे कामयाब कप्तान
भारत के लिए इस मैच में जहां मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपनी बल्लेबाजी से कोहराम मचाया, वहीं टीम के लिए इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और इशांत शर्मा (Ishant Sharma) की पेस बैट्री ने अपनी सधी हुई गेंदबाजी से खूब वाहवाही लुटी थी. भारत के लिए इस ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक 21 सफलता प्राप्त की थी.