India vs Australia, ICC CWC 2019: विराट के वीरों ने रविवार को मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम को धुल चटा दी. पहले बल्लेबाजों और फिर गेंदबाजों ने अपना जलवा दिखाया और टीम इंडिया लगातार दूसरी मैच जीतने में भी कामयाब हो गई. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लंदन के ओवल मैदान में 352 रन बनाए, जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित 50 ओवर में 316 रनों पर ढेर हो गयी. वर्ल्ड कप में आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की यह अबतक की चौथी जीत है. इस जीत के बाद भारत तालिका में चार अंकों के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गया है.
बहरहाल, इस मैच में सभी भारतीय बल्लेबाजों ने अपना योगदान दिया. शिखर धवन और रोहित शर्मा ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. कोहली, धोनी और पांड्या ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. इस दौरान भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार शॉट भी खेले मगर पूर्व कप्तान धोनी का स्टार्क को सिक्स और विराट का इनसाइड-आउट शॉट देखने लायक है.
👉 Dhoni's gigantic six into the stands
👉 Stoinis' lightening-quick return catch
👉 Kohli's graceful inside-out six
It's a hard one, but you get to vote for your @Nissan Play of the Day!
What's your pick? Vote here ⬇️ https://t.co/7SsrSjNv2c pic.twitter.com/ULON1Rj1SI
— ICC (@ICC) June 9, 2019
बता दें कि भारतीय टीम का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा. यह मैच गुरुवार को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जायेगा. भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतने का भी प्रयास करेगी.