India vs Australia, ICC Cricket World Cup 2019 Live Score Update: शिखर धवन को मिला मैच ऑफ द मैच अवार्ड

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 14वें मुकाबले में आज भारतीय टीम का मुकाबला इस टूर्नामेंट की प्रबल दावेदारों में से एक ऑस्ट्रेलिया (Australia) के साथ है. मैच का आयोजन लंदन (London) के द ओवल (The Oval) मैदान किया जा रहा है.

09 Jun, 23:27 (IST)

भारतीय टीम की जीत में अहम योगदान देने वाले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को मैच ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया है.

09 Jun, 23:14 (IST)

भारतीय टीम ने आज लंदन के द ओवल मैदान में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 316 रनों पर ऑल आउट करते हुए अपनी दूसरा सफलता प्राप्त कर ली है.

09 Jun, 23:11 (IST)

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिशेल स्टार्क 3 गेंद में 3 रन बनाकर रन आउट हुए.

09 Jun, 23:09 (IST)

जसप्रीत बुमराह ने 49वें ओवर में दिए 3 रन, जीत के लिए 6 बॉल में 42 रन की जरुरत

09 Jun, 23:04 (IST)

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलेक्स कैरी मात्र 25 गेदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. टीम का स्कोर 48 ओवर के बाद 309 रन है.

09 Jun, 23:00 (IST)

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 7 गेंद में 1 चौके की मदद से 8 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर धोनी के हाथों कैच आउट हुए.

09 Jun, 22:55 (IST)

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 46 ओवर समाप्त हो चुके हैं. टीम का स्कोर 46 ओवर के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 291 रन है. टीम के लिए एलेक्स कैरी 43 और पैट कमिंस 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.

09 Jun, 22:49 (IST)

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नाथन कल्टर नाइल 9 गेदों में 04 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच आउट हुए.

09 Jun, 22:43 (IST)

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने टीम के 44वीं ओवर में गेंदबाजी करते हुए 1 चौके समेत 9 रन दिए.

09 Jun, 22:39 (IST)

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने युजवेंद्र चहल की ओवर में 1 छक्के और 1 चौके की मदद से 13 रन बटोरे.

Read more


IND vs AUS, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 14वें मुकाबले में आज भारतीय टीम का मुकाबला इस टूर्नामेंट की प्रबल दावेदारों में से एक ऑस्ट्रेलिया (Australia) के साथ है. मैच का आयोजन लंदन (London) के द ओवल (The Oval) मैदान किया जा रहा है. अगर बात करें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेड टू हेड मैचों की तो अब तक दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ वर्ल्ड कप में 11 मैच खेले हैं, जिनमे ऑस्ट्रेलिया ने 8 और भारत ने 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं दोनों टीमें आज 12वीं बार वर्ल्ड कप में आमने-सामने होनी जा रही हैं.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले दो मैच खेले हैं और उनमें अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज को हराया है, वहीं भारत ने इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगभग एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की थी. अगर आज के मैच के बारे में बात करें तो दोनों टीमें काफी संतुलित नजर आ रही हैं, ऐसे में आज के मैच में हमें कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.

संभावित टीमें इस प्रकार है-

भारत: विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव.

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडार्फ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, शॉन मार्श, ग्लैन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा.

Share Now

संबंधित खबरें

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Scorecard: बुलावायो में हेनिल पटेल की आंधी में उड़े यूएसए के बल्लेबाज, टीम इंडिया को जीत के लिए मिला 108 रनों का टारगेट, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Winner Prediction: रोमांचक मुकाबले में यूएसए को हराकर टूर्नामेंट जीत के साथ आगाज करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Weather Update: बुलावायो में बारिश बनेगी विलेन या खेला जाएगा पूरा मुकाबले; मैच से पहले मौसम का हाल

\