यहां पढ़ें Mohammed Siraj ने किस खिलाड़ी को बताया टीम इंडिया का बेस्ट कप्तान

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में उम्दा गेंदबाजी करने वाले हैदराबाद के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बातचीत करते हुए कई बातों का खुलासा किया है. उनसे जब टीम इंडिया के कप्तान के बारे में पूछा गए तो उन्होंने कहा देश के दोनों कप्तान अच्छे हैं.

यहां पढ़ें Mohammed Siraj ने किस खिलाड़ी को बताया टीम इंडिया का बेस्ट कप्तान
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: BCCI)

नई दिल्ली, 23 जनवरी: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में उम्दा गेंदबाजी करने वाले हैदराबाद (Hyderabad) के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बातचीत करते हुए कई बातों का खुलासा किया है. उनसे जब टीम इंडिया के कप्तान के बारे में पूछा गए तो उन्होंने कहा देश के दोनों कप्तान अच्छे हैं. इसके बाद जब उनसे पूछा गए कि आपको ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तान और टीम से कैसे सपोर्ट मिला तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) युवाओं पर ज्यादा विश्वास कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वह युवाओं को विश्वास दिलाते हैं कि तुम कर सकते हो.

मोहम्मद सिराज ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी की सराहना करते हुए कहा कि अगर मैच के दौरान एकाध ओवर खराब पड़ जाए तो वह डांटते नहीं है, बल्कि वह काफी अच्छी तरीके से समझाते हैं. यह कांफिडेंट की बात होती है एक खिलाड़ी के लिए. इसके अलावा जब उनसे एक बार फिर पूछा गया कि उन्होंने अबतक किसकी कप्तानी में सबसे ज्यादा एंजॉय किया है तो उन्होंने कहा मैंने दोनों कप्तानों की कप्तानी में एंजॉय किया है.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: मोहम्मद सिराज के पिता की कब्र देखकर Dharmendra हुए भावुक, किया ये शानदार ट्वीट

सिराज ने आगे उनका क्या प्लान है के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं आगे भी मेहनत करते हुए बढ़ना चाहता हूं. सिराज ने आगे कहा कि इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज है इसलिए वह आराम नहीं करना चाहते हैं और अपने प्रदर्शन को जारी रखने के लिए इसी तरह मेहनत जारी रखना चाहते हैं.

बात करें उनके टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करते हुए तीन मुकाबलों की कुल छह पारियों में 13 विकेट चटकाए. उनका टेस्ट क्रिकेट में अबतक सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 73 रन खर्च कर पांच विकेट है.


संबंधित खबरें

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Aage? लंदन मुकाबले में इंग्लैंड बनाम टीम इंडिया पर सट्टा बाजार का माहौल हुआ गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

India Women vs England Women, 3rd T20I Match 2025 Key Players To Watch Out: इंग्लैंड और भारत के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक टी20 मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Aage? तमिलनाडु प्रीमियर लीग के क्वालीफायर 2 मुकाबले में चेपॉक सुपर गिलीज़ बनाम डिंडीगुल ड्रैगन्स पर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

India Women vs England Women, 3rd T20I Match 2025 Toss Winner Prediction: इंग्लैंड बनाम टीम इंडिया के बीच तीसरे टी20 मुकाबले में कौन होगा टॉस का बॉस? मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\