India vs Australia: पहले डेड बॉल फेंककर किया परेशान, अगली गेंद पर पर आउट हो गए कप्तान एरॉन फिंच, देखें वीडियो
भुवनेश्वर कुमार (Photo Credit: Getty Images)

India vs Australia: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर जारी तीसरे वनडे मैच में मेजबान टीम 18 ओवर में 59 रन पर दो विकेट गवांकर संघर्ष कर रही है. मेजबान टीम को पहला झटका दूसरे ओवर की पांचवी गेंद पर एलेक्स कैरी के रूप में लगा. कैरी ने 11 बाल में 1 चौके की मदद से 5 रन बनाए. कैरी को भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया. वहीं ऑस्ट्रेलिया को दूसरा तगड़ा झटका कप्तान एरॉन फिंच के रूप में लगा. फिंच भुवनेश्वर की एक अंदर आती हुई गेंद को नहीं समझ पाए और एलबीडब्लू आउट हुए.

बता दें कि इससे पहले भुवनेश्वर कुमार ने क्रीज के काफी पीछे से एक गेंद डाली जिसे मैदानी अंपायरों ने डेट बॉल साबित कर दिया. इसके बाद अगली ही बॉल पर भुवनेश्वर कुमार ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच को एलबीडब्लू आउट कर तगड़ा झटका दिया. एरॉन फिंच ने 24 गेंद में 14 रन बनाए. इस दौरान फिंच ने अपने पारी में एक चौके भी जड़े.

यह भी पढ़ें- सिक्सर किंग को अब भी ​2019 का ODI विश्व कप खेलने की है उम्मीद

फिलहाल मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई पारी को उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) और शॉन मार्श (Shaun Marsh) आगे बढ़ा रहे हैं. उस्मान ख्वाजा 37 गेंद में 19 रन और शॉन मार्श 36 गेंद में 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है:

एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लैन मैक्सवेल, झाए रिचर्डसन, बिलि स्टानलेक, पीटर सिडल, एडम जाम्पा.