क्या महेंद्र सिंह धोनी की वजह से पहले वनडे में हारी भारतीय टीम? इस भारतीय तेज गेंदबाज ने खड़े किए सवालिया निशान
महेंद्र सिंह धोनी (Photo Credits Facebook)

India vs Australia: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में पहले वनडे मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी द्वारा 96 गेंद खेलकर 51 रन की पारी को टीम के लिए मददगार नहीं बताया है. जी हां वनडे क्रिकेट मैच में भारत के तीसरे सबसे कामयाब बॉलर ने कहा कि धोनी जब बल्लेबाजी करने आए उस समय टीम की हालत अच्छी नहीं थी. भारत के तीन विकेट 4 रनों पर गिर चुके थे. ऐसे में उनका कुछ समय तक संभलकर खेलना समझ में आता है लेकिन वह लगभग 100 गेंद खेलकर सिर्फ 51 रन बना पाए जो टीम के लिए मददगार नहीं रहा.

ज्ञात हो कि भारतीय टीम पहले वनडे मैच में मेजबान टीम के द्वारा दिए गये 289 रनों के लक्ष्य का पीछा करते समय 4 रनों के स्कोर पर शिखर धवन, विराट कोहली और अंबाती रायुडू के विकेट खो दिए थे. ऐसे में भारत को एक साझेदारी की जरूरत थी. धोनी की पारी का आकलन इस आधार पर किया जा सकता है कि इस परिस्थिति में एक और विकेट भारत के लिए किसी भी उम्मीद को खत्म कर देता. धोनी ने रोहित के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी में धोनी ने 96 गेंद खेलकर 51 रन बनाए और शर्मा ने 76 गेंदों पर 75 रनों का योगदान दिया.

यह भी पढ़ें- India vs Australia: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज झाए रिचर्डसन ने माना, महेंद्र सिंह धोनी को गलत आउट दिया गया

मैच के बाद क्रिकइंफो से बातचीत में अजित अगरकर ने कहा कि शुरुआत में धोनी का संयमपूर्वक खेलना समझ में आता है लेकिन इतनी अधिक गेंदें खेलने के बाद भी वह पारी को उचित रफ्तार नहीं दे पाए. उन्होंने कहा कि आप कह सकते हैं कि धोनी एक गलत फैसले के शिकार हुए लेकिन वह कभी भी तेजी से रन बनाते हुए नहीं दिखे. अगरकर ने कहा कि इस साझेदारी में अधिक रन रोहित शर्मा ने बनाए और धोनी की धीमी पारी के वजह से रोहित के उपर बाउंड्री लगाने का दबाव भी बढ़ रहा था.