आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने बनाई पकड़, 56 रन पर गिरे 4 विकेट

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच की पहली पारी की शुरूआत बेहद खराब हुई है......

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच (Photo Credit-Twitter)

एडिलेड: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आस्ट्रेलिया (Australia)के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच (Test Match) की पहली पारी की शुरूआत बेहद खराब हुई है. एडिलेड ओवल (Adelaide Oval) मैदान पर जारी इस मैच में आस्ट्रेलिया ने गुरुवार को भोजनकाल की समाप्ति तक भारतीय टीम के चार बल्लेबाजों को पवेलियन (Pavilion) भेजकर उसे बैकफुट पर धकेल दिया है. मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए पहले सत्र की समाप्ति तक चार विकेट के नुकसान पर 56 रन ही बनाए हैं. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) (11) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) (15) नाबाद हैं. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) (2), मुरली विजय (Murali Vijay)(11), कप्तान विराट कोहली (3) और अ्जिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) (13) रूप में अपने चार विकेट गंवा दिए.

सलामी बल्लेबाज राहुल (Rahul) को जोश हेजलवुड (Hazelwood) ने दूसरे ही ओवर की आखिरी गेंद पर पवेलियन की राह दिखाई. वह एरॉन फिंच (Aron Finch) के हाथों लपके गए. इसके बाद, मिशेल स्टॉर्क ने 15 के स्कोर पर विजय को विकेट के पीछे खड़े कप्तान टिम पेन के हाथों कैच आउट कर भारतीय टीम को दूसरा झटका दिया. विजये के आउट होने के बाद पुजारा का साथ देने आए कप्तान कोहली भी अधिक समय तक मैदान पर नहीं टिक सके.

कोहली को पैट कमिंस ने पवेलियन की राह दिखाई. वह उस्मान ख्वाजा के हाथों लपके गए. 19 के स्कोर पर भारतीय टीम ने अपने तीन अहम बल्लेबाजों को गंवा दिया. पुजारा ने अजिंक्य रहाणे (13) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 22 रन ही जोड़े थे कि हेजलवुड ने इस साझेदारी को मजबूत होने से पहले ही तोड़ दिया. उन्होंने 41 के स्कोर पर रहाणे को पीटर हैंड्सकॉम्ब (Peter Handscomb) के हाथों कैच आउट करा पवेलियन का रास्ता दिखाया.

यह भी पढ़ें:  VIDEO: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया प्रैक्टिस मैच में इस गेंद के बाद याद आये महान ऑस्ट्रेलियाई फिरकी गेंदबाज शेन वॉर्न

इसके बाद, पुजारा ने शर्मा के साथ भोजनकाल का तक बिना कोई और नुकसान किए 15 रन जोड़कर टीम को 56 के स्कोर तक पहुंचाया. आस्ट्रेलिया के लिए इस पारी में हेजलवुड ने दो विकेट लिए, वहीं स्टॉर्क और कमिंस को एक-एक सफलता मिली.

Share Now

\