VIDEO: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया प्रैक्टिस मैच में इस गेंद के बाद याद आये महान ऑस्ट्रेलियाई फिरकी गेंदबाज शेन वॉर्न
पृथ्वी शॉ: (Photo Credit: Twitter)

India vs Australia Test Series: ऑस्ट्रेलिया इलेवन के साथ जारी प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलियाई फिरकी गेंदबाज डैनियल फैलिंस ने खेल के दौरान एक ऐसी गेंद डाली की भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ अपना विकेट गवां बैठे. जी हां ऑस्ट्रेलियाई फिरकी गेंदबाज डैनियल फैलिंस ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ जबरदस्त फार्म में रहे पृथ्वी शॉ को अपनी एक करिश्माई बॉल पर चकमा देते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद से इस युवा गेंदबाज की क्रिकेट जगत में जमकर प्रशंसा हो रही है.

वहीं भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ भी इस प्रैक्टिस मैच में जबर्दस्त फॉर्म में नजर आए. शॉ ने इस प्रैक्टिस मैच में 11 चौकों की मदद से 66 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. लेकिन दुर्भाग्य से इसी स्कोर पर डैनियल फैलिंस ने अपने एक शानदार गेंद पर इस सलामी बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का यह प्रैक्टिस मैच सिडनी में खेला जा रहा है. इस अभ्यास मैच के पहले दिन का खेल बारिश की वजह से नहीं हो सका था. दूसरे दिन 5 भारतीय बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए थे.