India vs Australia 4th Test: जीत के बाद विराट सेना ने 'मेरे देश की धरती' पर किया जमकर भांगड़ा और नागिन डांस

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भारतीय टीम ने मेजबान टीम को इस श्रृंखला में 2-1 से करारी मात देकर इस सीरीज को अपने नाम कर लिया है. टीम इंडिया ने सीरीज जीतने के बाद जमकर डांस किया और ड्रेसिंग रूम में जमकर मस्ती की.

भारतीय टीम (Photo Credit: Twitter & cricket.com.au)

India vs Australia 4th Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भारतीय टीम ने मेजबान टीम को इस श्रृंखला में 2-1 से करारी मात देकर इस सीरीज को अपने नाम कर लिया है. टीम इंडिया ने सीरीज जीतने के बाद जमकर डांस किया और ड्रेसिंग रूम में जमकर मस्ती की. ऋषभ पंत (Rishab Pant) नागिन डांस करते नजर आए तो वहीं विराट कोहली भांगड़ा करते नजर आए. इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया की धरती पर गूंजने लगा 'मेरे देश की धरती सोना उगले' गीत.

भारत अब तक ऑस्ट्रेलिया में 12 टेस्ट सीरीज खेल चुका है. उसने ऑस्ट्रेलिया में आठ सीरीज गंवाईं, जबकि तीन ड्रॉ कराने में सफल रहा. पाकिस्तान भी ऑस्ट्रेलिया में 1947-48 से टेस्ट सीरीज खेल रहा है. वह अब तक एक भी बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है. श्रीलंका और बांग्लादेश को भी कामयाबी नहीं मिली है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टेस्ट मैचों में यह पहला मौका है जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराया है.

बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीतने पर बधाई दी है. भारत ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया को चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से मात दी. यह आंकड़ा 3-1 हो सकता था, लेकिन मैच के चौथे टेस्ट मैच का पांचवां दिन बारिश की भेंट चढ़ गया और मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ.

बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सी.के. खन्ना ने एक बयान में कहा, "हम भारत को ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने वाली एशिया की पहली टीम बनने और इतिहास रचने पर बधाई देते हैं." उन्होंने कहा, "हम इस मौके पर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को भी शुभकामनाएं देते हैं. उन्होंने आगे से टीम का नेतृत्व किया और अपनी रणनीति से सभी को प्रभावित किया."

बोर्ड ने शीर्ष क्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की भी तारीफ की है. पुजारा इस सीरीज में भारतीय टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ रहे हैं. उन्होंने इस सीरीज में 521 रन बनाए हैं. खन्ना ने कहा, "विशेष तौर पर चेतेश्वर पुजारा को शुक्रिया जिन्होंने इस सीरीज में अपने करियर में अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है.

यह भी पढ़ें- India vs Australia 4th Test: ऐतिहासिक जीत के बाद विराट कोहली ने भरा दम, कही ये बड़ी बात

वह हकीकत में दो मैन ऑफ द मैच अवार्ड के हकदार हैं और इस सीरीज में वह पहली बार मैन ऑफ द सीरीज चुने गए हैं." उन्होंने कहा, "हम भारतीय टीम को आने वाली वनड़े सीरीज के लिए शुभकामनाएं देते हैं. हमारे देश के लिए शायद ये नए साल का सर्वश्रेष्ठ तोहफा है."

Share Now

\