India vs Australia: सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस खिलाड़ी को टीम में किया शामिल

मार्नस ने इस साल संयुक्त अरब अमीरात में आस्ट्रेलिया टीम के साथ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और पाकिस्तान के खिलाफ अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी का अच्छा प्रदर्शन किया था.

आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Photo Credit-File Photo)

India vs Australia Sydney Test: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ सिडनी में खेले जाने वाले चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में हरफनमौला खिलाड़ी मार्नस लाबसचग्ने को शामिल किया गया है. वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, आस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन का कहना है कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टीम की कमजोर बल्लेबाजी को देखते हुए कई चीजों पर विचार किया जा रहा है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए तीसरे मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया को 137 रनों से मात देने के साथ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है और ऐसे में मेजबान टीम को इस सीरीज को ड्रॉ करने के लिए किसी भी हाल में सिडनी में खेले जाने वाले चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में जीत हासिल करनी होगी.

मार्नस ने इस साल संयुक्त अरब अमीरात में आस्ट्रेलिया टीम के साथ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और पाकिस्तान के खिलाफ अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी का अच्छा प्रदर्शन किया था.

यह भी पढ़े: युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बड़े-बड़े दिग्गजों को पछाड़कर रचा इतिहास

पेन ने कहा, "मुझे लगता है कि अगले दो दिनों तक कई चीजों पर विचार किया जाना है. मैं अपने विचार जस्टिन लांगर और कुछ अन्य खिलाड़ियों के साथ साझा करूंगा."

Share Now

\