India vs Australia 4th Test: कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को पछाड़ चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया में रचा इतिहास
भारतीय टेस्ट टीम के मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के शानदार 130 रनों के नाबाद पारी के बदौलत भारतीय टीम सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पर ऑस्ट्रेलियाई गेदबाजों के उपर अपना दबदबा बनाने में कामयाब हो गया है.
India vs Australia 4th Test: भारतीय टेस्ट टीम के मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के शानदार 130 रनों के नाबाद पारी के बदौलत भारतीय टीम सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पर ऑस्ट्रेलियाई गेदबाजों के उपर अपना दबदबा बनाने में कामयाब हो गया है. जी हां भारतीय टीम ने आज 4 विकेट के नुकसान पर 303 रनों का स्कोर बना लिया है. फिलहाल मैदान पर युवा ऑलराउंडर बल्लेबाज हनुमा विहारी 39 रन और चेतेश्वर पुजारा 130 रन बनाकर खेल रहे हैं.
बता दें कि इस सीरीज में पुजारा सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक कुल 458 रन बनाए हैं. कोहली ने इस सीरीज में 282 रन बनाए हैं. इसके अलावा, पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी टेस्ट मैच के पहले दिन सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर हैं. इस सूची में वीरेंद्र सहवाग सबसे ऊपर हैं. पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने मेलबर्न में 2003 में खेले गए मैच में पहले दिन पहली पारी में 195 रन बनाए थे.
बता दें कि पुजारा एक सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अधिक गेंदों का सामना करने वाले भारतीय बल्लेबाजों में राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, विजय हजारे और कोहली के साथ शामिल हो गए हैं. उन्होंने इस सीरीज में अब तक कुल 1135 गेंदों का सामना किया है. राहुल द्रविड़ ने 2003-04 में खेली गई सीरीज में 1203, हजारे ने 1947-48 में खेली गई सीरीज में 1192 और गावस्कर ने 1977-78 में 1032 और कोहली ने 2014-15 में 1093 गेंदों का सामना किया था. इस मामले में चेतेश्वर पुजारा, गावस्कर और कोहली से आगे निकल गए हैं.