सौरव गांगुली ने विराट कोहली के वीरों को दिया जीत का मंत्र, कहा- ऐसा किया तो घुटनों पर आ जाएगी ऑस्ट्रलियाई टीम
सौरव गांगुली (Photo credit: PTI)

India vs Australia 3rd Test: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भारतीय टीम को अब भी ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जितने का प्रबल दावेदार बताया है. जी हां टीम इंडिया भले ही दूसरे टेस्ट मैच में 146 रन के बड़े अंतर से हार गया हो लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को अब भी विश्वास है कि भारतीय टीम इस सीरीज को जीत सकती है. बता दें कि भारतीय टीम चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है. जिसमें पहले टेस्ट मैच में विराट सेना ने ऑस्ट्रेलिया पर 31 रनों से जीत दर्ज की थी. वहीं दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम से 146 रनों से हार गई थी. वहीं अब तीसरा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा. गांगुली ने कोलकाता में कहा, ‘भारत अब भी जीत सकता है, यह इस पर निर्भर करेगा कि वे कैसा खेलते हैं.'

पूर्व दिग्गज कप्तान ने मध्यक्रम के बल्लेबाजों को रन बनाने की सलाह दी है. पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में भारत का मध्यक्रम बुरी तरह से फेल हो गया था. सौरव ने कहा, 'मैदान पर उतरने वाले सभी 11 खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेनी होगी. हर किसी को अच्छा खेल दिखाना होगा.’ सीरीज में कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को छोड़कर कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज प्रभावित करने में नाकाम रहा है. सौरव ने मध्यक्रम के बल्लेबाजों को और अधिक जिम्मेदारी के साथ खेलने की सलाह दी है.

यह बी पढ़ें- क्या मेलबर्न के मैदान पर विराट कोहली की टीम कर सकेगी वो कारनामा जो सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी की टीम नहीं कर पाई हैं

बता दें कि इस श्रृंखला में भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रमशः 1-1 से सीरीज में बराबरी पर चल रहा हैं. सीरीज का तीसरा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर खेला जायेगा. भारतीय टीम ने अब तक बॉक्सिंग डे यानी 26 दिसंबर से शुरू होने वाले 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से उसे केवल एक मैच में जीत मिली है और वह भी ऑस्ट्रेलिया में नहीं, बल्कि दक्षिण अफ्रीका में. बता दें कि भारत के लिए बॉक्सिंग डे मैचों का परिणाम अभी तक उत्साहजनक नहीं रहा हैं.