India Vs Australia 3rd Test Match: खराब फील्डिंग को लेकर ऋषभ पंत सोशल मीडिया पर जमकर हुए ट्रोल, इस बल्लेबाज का दो बार कैच छोड़ा (See Top Reactions)
ऋषभ पंत (Photo Credits: Twitter)

Ind vs Aus 3rd Test Match 2021: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का आज पहला दिन खत्म हो गया है. लेकिन इस मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) खासा चर्चा का केंद्र बने रहे. दरअसल उन्होंने बेहद ही खराब फील्डिंग करते हुए विल पुकोवस्की (Will Pucovski) का कैच दो बार छोड़ दिया. जिसके चलते सोशल मीडिया पर पंत को काफी ट्रोल किया जा रहा है.

बता दें कि ऋषभ पंत ने पहला कैच 22वें ओवर में आर अश्विन की गेंद पर पुकोवस्की छोड़ा. फिर 25वें में उन्होंने यह गलती दोहराते हुए मोहम्मद सिराज की गेंद पर पुकोवस्की को दूसरी बार जीवनदान दिया. जिसके चलते पंत के प्रदर्शन को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो गए. सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर लोग ट्रोल कर रहे हैं. आप टॉप की प्रतिक्रियाएं पढ़ सकते हैं. यह भी पढ़ें-Mohammad Siraj Gets Emotional: राष्ट्रगान गाते समय भावुक हो गए मोहम्मद सिराज, फैंस समेत दिग्गजों ने सराहा

ऋषभ पंत को यूजर्स ने किया ट्रोल-

कैच छोड़ने पर अश्विन और सिराज का रिएक्शन-

रिद्धिमान साहा ने पंत के कैच छोड़ने पर दिया ये रिएक्शन-

भारतीय ड्रेसिंग रूम में ऋषभ पंत-

आप इस तरह कैच नहीं छोड़ सकते-

Unlucky अश्विन-

पंत अभी-

ज्ञात हो कि भारत के खिलाफ आज टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म तक दो विकेट पर 166 रन बनाए हैं. मार्नस लाबुशैन 67 और स्टीव स्मिथ 31 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं. भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी ने एक-एक विकेट हासिल किया है. बारिश के कारण सिर्फ 55 ओवरों का ही खेल आज हुआ है.