India vs Australia 3rd ODI 2019: बीच मैदान में दर्द से चीख उठे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, लौटे ड्रेसिंग रूम में

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीसरे वनडे मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) गेंदबाजी के दौरान घायल हो गए. जी हां शमी भारतीय पारी के 4.4 ओवर में गेंदबाजी के दौरान ऑस्ट्रलियाई कप्तान एरॉन फिंच की एक तेज शॉट पर दर्द से चीख उठे.

मोहम्मद शमी (Photo: Twitter)

India vs Australia 3rd ODI 2019: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीसरे वनडे मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) गेंदबाजी के दौरान घायल हो गए. जी हां शमी भारतीय पारी के 4.4 ओवर में गेंदबाजी के दौरान ऑस्ट्रलियाई कप्तान एरॉन फिंच की एक तेज शॉट पर दर्द से चीख उठे. ये बॉल उनके पैर के निचले हिस्से पर लगी, जिसके कारण यह तेज गेंदबाज मैदान पर ही दर्द से कराह उठा. बता दें कि शमी चोटिल होने के बावजूद अपने ओवर के आखिरी दो गेदों को फेके, और उसके बाद ड्रेसिंग रूम में चले गए.

बता दें कि आज कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. मेजबान टीम के लिए पारी की शुरुआत कप्तान एरॉन फिंच और उस्मान ख्वाजा ने की. कप्तान एरॉन फिंच 32 गेदों में चार चौके की मदद से 21 रन बनाकर खेल रहे हैं वहीं उस्मान ख्वाजा 28 गेदों का सामना करते हुए सात चौकों की मदद से 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. मेजबान टीम का स्कोर 10 ओवर की समाप्ति पर 52 रन है.

यह भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमला: वीरेंद्र सहवाग और शिखर धवन के बाद मोहम्मद शमी ने किया बड़ा ऐलान, शहीद सीआरपीएफ जवानों की पत्नियों को देंगे पैसे

बता दें कि आज का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के लिए 'करो या मरो' का है, क्योंकि आज मैच जीतते ही भारतीय टीम पांच मैच की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त लेगी.

टीम इस प्रकार हैं :

भारतः विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा.

यह भी पढ़ें- India vs Australia 3rd ODI 2019: कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया

ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकोम्ब, शान मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, झाय रिचर्डसन, एडम जंपा, पैट कमिंस, नएलेक्स कैरी, नाथन लियोन और जेसन बेहरेनडॉर्फ.

Share Now

संबंधित खबरें

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Winner Prediction: रोमांचक मुकाबले में यूएसए को हराकर टूर्नामेंट जीत के साथ आगाज करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Weather Update: बुलावायो में बारिश बनेगी विलेन या खेला जाएगा पूरा मुकाबले; मैच से पहले मौसम का हाल

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Preview: आज टीम इंडिया बनाम संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\