India vs Australia 3rd ODI 2019 Live Cricket Score: यहां देखें IND vs AUS के आज के मैच का लाइव क्रिकेट स्कोर

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला आज जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची (JSCA International Stadium Complex, Ranchi) में खेला जाएगा.

टीम इंडिया (Photo: Getty)

India vs Australia 3rd ODI 2019: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला आज जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची (JSCA International Stadium Complex, Ranchi) में खेला जाएगा. मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा. बता दें कि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले वनडे मैच में जहां 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी, वहीं दूसरे वनडे मैच में मेहमान टीम को अंतिम ओवर में ऑल आउट करते हुए 8 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की थी.  (यहां देखें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के तीसरे वनडे मैच का लाइव स्कोर).

दूसरे वनडे मैच में कप्तान विराट कोहली ने भारतीय टीम के लिए एक छोर पर टिककर खेलते हुए शानदार 116 रनों की शतकीय पारी खेली थी. बता दें कि विराट कोहली का ये उनके वनडे करियर का 40वां वनडे शतक था. दूसरे वनडे मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को शानदार शतकीय पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' (Man of the match) का अवार्ड दिया गया था.

यह भी पढ़ें- Live Cricket Streaming and Score India vs Australia 3rd ODI 2019: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 2019 के तीसरे मैच को आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं लाइव

वहीं मेहमान टीम की बात करें तो जिस तरह से शुरूआती दोनों मैचों में उन्होंने प्रदर्शन किया है उस लिहाज से पूरी उम्मीद है कि वह तीसरे मैच में भी भारत को कड़ी टक्कर देंगे. ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मैच बेहद अहम है क्योंकि इस मैच में हार उसे सीरीज से बाहर कर देगी.

संभावित टीम इस प्रकार है:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत.

यह भी पढ़ें- PICS: धोनी के घर टीम इंडिया ने किया डिनर, विराट ने ऐसे कहा शुक्रिया

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडोर्फ, एलैक्स कैरी, नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, शॉन मार्श, ग्लैन मैक्सेवल, झाए रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, एडम जाम्पा.

Share Now

\