India vs Australia: कप्तान विराट कोहली ने रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर को पछाड़ कर किया ऐसा काम

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली ने मिचेल स्टार्क की गेंद पर चौका जड़कर अपना 25वां टेस्ट शतक पूरा किया.

विराट कोहली (Photo Credit-IANS)

India vs Australia 2nd Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली ने मिचेल स्टार्क की गेंद पर चौका जड़कर अपना 25वां टेस्ट शतक पूरा किया. इसी के साथ भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. जी हां कप्तान विराट कोहली ने आज तीसरे दिन मिचेल स्टार्क की गेंद पर स्ट्रेट ड्राइव पर चौका जड़ते ही पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के बाद क्रिकेट इतिहास में सबसे कम परियों में 25वां शतक लगाने का कारनामा अपने नाम कर लिया है.

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भारतीय टीम के तरफ से खेलते हुए 127 पारियों में 25 शतक लगाए हैं. वहीं पूर्व ऑस्ट्रलियाई दिग्गज बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन ने इस उपलब्धि के लिए 68 पारियां खेली थी. वहीं इस क्रम में तीसरे नंबर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम आता है. सचिन तेंदुलकर ने इस उपलब्धि के लिए 130 पारियां खेली थी.

यह भी पढ़ें- India vs Australia: आज सुबह खराब शुरुआत के बाद कप्तान विराट कोहली ने लगाया शानदार शतक

अगर मौजूदा एक्टिव क्रिकेटर्स की बात करें, तो हाशिम अमला 28 शतक के बाद कप्तान विराट कोहली सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वहीं निलंबन झेल रहे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ 23 शतक को पहले ही पीछे छोड़ चुके हैं.

1. हाशिम अमला, साउथ अफ्रीका (28 शतक) (119 टेस्ट)

2. विराट कोहली, भारत (25 शतक ) (75 टेस्ट)

3. स्टीव स्मिथ, ऑस्ट्रेलिया (23 शतक) (64 टेस्ट)

4. डेविड वॉर्नर, ऑस्ट्रेलिया (21 शतक) (74 टेस्ट)

5. केन विलियमसन, न्यूजीलैंड (19 शतक) (69 टेस्ट)

Share Now

\