India vs Australia: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia 2018) T20 श्रृंखला के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच बिना खाता खोले भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हो गए. उनका कैच विकेटकीपर ऋषभ पंत ने पकड़ा. कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर से पहले T20 वाली टीम पर विश्वास जताया है. भारतीय टीम की गेंदबाजी की शुरुआत भुवनेश्वर कुमार ने की है. उनकी पहली बॉल ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट ने खेला जो उनके पैर टकराकर वहीं पास में रह गई, लेकिन वो एक रन लेने में कामयाब रहे. उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच बैटिंग करने आये जो अपने पहले ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जारी दूसरे टी-20 मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. आस्ट्रेलिया ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर रखी है. उसने पहले मैच में मेहमान टीम को चार रनों से हराया था. भारतीय टीम ने इस मैच के लिए अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है, वहीं आस्ट्रेलिया की टीम में एक बदलाव हुआ है. चोटिल बिली स्टानलेक के स्थान पर नाथन कोल्टर नील को टीम में जगह मिली है.
भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, क्रूणाल पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और खलील अहमद
आस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, बेन मैक्डॉरमेट, एलेक्स कैरी, एंड्रयू टाई, एडम जाम्पा, बेहेरनडोर्फ और नाथन कोल्टर नील