India vs Australia 2nd T20 2019: अगर ये 3 खिलाड़ी मैदान पर टिक गए तो कंगारू टीम की हार पक्की

भारत ने बेंगलुरू के इस मैदान पर अब तक पांच टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उसे तीन में जीत और दो में हार मिली है. हालांकि इस मैदान पर खेले गए पिछले दो टी-20 मैचों में उसे जीत मिली है, जिससे उसका आत्मविश्वास को बल मिलेगा

विराट कोहली और रवि शास्त्री (Photo Credit-PTI)

बेंगलुरू: भारत आज यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीरीज के दूसरे और आखिरी टी-20 मैच में आस्ट्रेलिया का सामना करेगी. इस मैच में भारत की नजरें सीरीज का अंत बराबरी के साथ करने की होगी तो वहीं आस्ट्रेलिया की कोशिश सीरीज अपने नाम करने की होगी. आस्ट्रेलिया ने पहले मैच में भारत को मात दे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. पहले मैच में मेजबान टीम का मध्यक्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा था. भारत के सिर्फ तीन बल्लेबाज लोकेश राहुल(50), महेंद्र सिह धोनी (नाबाद 29) और कप्तान विराट कोहली (24) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए थे. मेजबान टीम इस मैच में बल्लेबाजी में सतर्क रहकर उतरेगी. ये मैच अगर जीतना है तो कोहली, धोनी और रोहित शर्मा को टिक कर बल्लेबाजी करनी होगी.

भारत ने बेंगलुरू के इस मैदान पर अब तक पांच टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उसे तीन में जीत और दो में हार मिली है. हालांकि इस मैदान पर खेले गए पिछले दो टी-20 मैचों में उसे जीत मिली है, जिससे उसका आत्मविश्वास को बल मिलेगा. गेंदबाजों ने पहले मैच में जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे कप्तान खुश होंगे. जसप्रीत बुमराह ने पहले मैच में 16 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे. लेकिन उन्हें दूसरे छोर से ज्यादा सपोर्ट नहीं मिल पाया था. ऐसे में अन्य गेंदबाजों को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा.

यह भी पढ़े: भारतीय टीम पहली T20 मैच में मिली हार का बदला लेने के लिए बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में जमकर बहा रही है पसीना

मेहमान टीम पिछले मैच के प्रदर्शन को यहां भी दोहराना चाहेगी. टीम को नाथन कल्टर नाइल से पिछले मैच जैसा प्रदर्शन की उम्मीद होगी. वह पिछले मैच में तीन विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे थे. टीम कप्तान एरॉन फिंच के भी फार्म में लौटने की उम्मीद करेगी जिन्होंने भारत के खिलाफ पिछले चार मैच में 0, 14, 6, 6 रन ही बनाए हैं.

मेहमान टीम के लिए सबसे अच्छी बात ग्लैन मैक्सवेल के बल्ले का चलना है. यह मैच दोनों टीमों के लिए वनडे सीरीज से पहले मानसिक बढ़त हासिल करने का काम भी करेगा.

टीम (सम्भावित) :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा , लोकेश राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल, मयंक मारकंडे

आस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डी आर्की शॉर्ट, पैट कमिंस, एलेक्स कैरी, जेसन बेहेरनडोर्फ, नाथन कल्टर नाइल, पीटर हैंड्सकोम्ब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, ग्लैन मैक्सवेल, झाए रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोयनिस, एश्टन टर्नर, एडम जम्पा

Share Now

संबंधित खबरें

India vs India A Warm-Up Match Live Updates: इंट्रा स्क्वाड वार्म-अप मैच में भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों का ख़राब फॉर्म जारी, प्रैक्टिस मैच में विराट कोहली 15, तो ऋषभ पंत 19 रन पर हुए आउट

Australia Squad for Border-Gavaskar Trophy 2024-25 Announced: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने की स्क्वाड का ऐलान, पैट कमिंस की अगुवाई में नाथन मैकस्वीनी, जोश इंग्लिश को मिला मौका

Astrologer Greenstone Lobo Predicts Virat Kohli: क्या बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के बाद संन्यास लेंगे विराट कोहली? मशहूर ज्योतिषी ग्रीनस्टोन लोबो ने 'रन मशीन' को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

Australia vs Team India, Border Gavaskar Trophy History And Stats: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कुछ ऐसा रहा हैं ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया का प्रदर्शन, यहां जानें इतिहास और किसका पलड़ा रहा है भारी

\