India vs Australia 2nd T20 2019: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी दो मैचों की T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 फरवरी बुधवार को बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. Chinnaswamy Stadium) में खेला जाएगा. जिसके लिए भारतीय टीम नेट में जमकर पसीना बहा रही है. बता दें कि दूसरे T20 मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम सात बजे शुरू होगा. विराट सेना पहले T20 मैच में मिली नजदीकी हार के बाद इस मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी.
ज्ञात हो कि भारतीय गेंदबाजों ने पहले T20 मैच में शानदार प्रदर्शन दिखाया था. एक लो स्कोरिंग लक्ष्य का बचाव करते हुए जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय टीम ने अंतिम ओवर की आखिरी गेंद तक इस मैच को खींचा था. ऑस्ट्रेलिया को अंतिम ओवर में 14 रन चाहिए थे. लेकिन उमेश यादव इसका बचाव नहीं कर सके.
Prep day today - #TeamIndia gearing up for the 2nd T20I in Bengaluru #INDvAUS pic.twitter.com/YA2jP3igE7
— BCCI (@BCCI) February 26, 2019
बता दें कि भारतीय बल्लेबाजी के आधार स्तम्भ कप्तान विराट कोहली, ऋषभ पंत, एमएस धोनी और दिनेश कार्तिक पहले T20 में नहीं चल सके थे और उम्मीद है कि बुधवार को होने वाले दूसरे T20 मैच में इनका बल्ला खूब चलेगा.
संभावित टीम इस प्रकार है:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, युजवेंद्र चहल, मयंक मार्कंडे, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, ऋषभ पंत, विजय शंकर, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पांड्या, लोकेश राहुल.
यह भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमला: विराट कोहली ने शहीदों को सम्मान में भारतीय खेल सम्मान के आयोजन को किया स्थगित
ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान), डी आर्सी शॉर्ट, एलेक्स केरी, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, झे रिचर्डसन, पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल, एडम जम्पा, केन रिचर्डसन, नाथन कूल्टर-नाइल, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जेसन बेहरेनडोर्फ, एश्टन टर्नर, मार्कस स्टोइनिस.