India vs Australia 2nd T20 2019: दूसरे T20 मैच में हाफ सेंचुरी से चूके लोकेश राहुल, भारत ने बनाए 9 ओवर में 70 रन
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु (Bengaluru) के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेले जा रहे दूसरे T20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.
India vs Australia 2nd T20 2019: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु (Bengaluru) के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेले जा रहे दूसरे T20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. भारतीय पारी की शुरुआत करने के लिए आज मैदान पर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और लोकेश राहुल (K. L. Rahul) आए. लोकेश राहुल ने पहले मैच के अपने फॉर्म को जारी रखते हुए इस मैच में भी मात्र 26 गेदों का सामना करते हुए चार छक्के और दो चौके की मदद से 47 रन बनाए. लेकिन लोकेश राहुल इसी स्कोर पर नाथन कल्टर नाइल की गेंद पर झाए रिचर्डसन के हाथों कैच आउट हुए.
फिलहाल मैदान पर शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली खेल रहे हैं. शिखर धवन ने 22 गेदों का सामना करते हुए एक चौके की मदद से 12 रन बनाए हैं वहीं कप्तान कोहली ने छ गेदों का सामना करते हुए पांच रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 9 ओवर में 70 रन है.
बता दें कि इस मैच में विराट सेना जीत दर्ज कर सीरीज का अंत बराबरी के साथ करने की सोचेगी, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की कोशिश सीरीज अपने नाम करने की होगी. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में भारत को मात देते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.
ज्ञात हो कि भारत ने बेंगलुरू के इस मैदान पर अब तक पांच T20 मैच खेले हैं जिसमें उसे तीन मैच में जीत और दो में हार मिली है. हालांकि इस मैदान पर खेले गए पिछले दो T20 मैचों में उसे जीत मिली है, जिससे उसका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है.