India vs Australia 2nd T20 2019: हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा- ग्लैन मैक्सवेल की ऐसी पारी के सामने कुछ नहीं कर सकते
प्रेस को संबोधित करते हुए विराट कोहली (Photo: ANI)

India vs Australia 2nd T20 2019: ऑस्ट्रेलिया के हाथों T20 सीरीज हारने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार शतकीय पारी खेलने वाले विपक्षी टीम के बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की जमकर तारीफ की है. ऑस्ट्रेलिया ने विस्फोटक बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवेल (नाबाद 113) की तूफानी शतकीय पारी के दम पर बुधवार को यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए दूसरे और अंतिम T20 क्रिकेट मैच में भारत को सात विकेट से हरा दिया.

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद कहा, "ऑस्ट्रेलिया ने दोनों मैचों में हमसे अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने गेंद, बल्ले और फील्डिंग में हमें मात दी. हमने एक अच्छा स्कोर खड़ा किया था. 190 का स्कोर किसी भी मैदान पर एक अच्छा स्कोर होता है. लेकिन जब मैक्सवेल इस तरह एक पारी खेलते हैं तो आप ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं."

यह भी पढ़ें- India vs Australia 2nd T20 2019: कप्तान विराट कोहली और धोनी की शानदार पारी की बदौलत भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 191 रनों का लक्ष्य

बता दें कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 190 रनों का स्कोर बनाया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने दो गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप भी कर दिया.