Ind vs Aus 2nd ODI 2020: राजकोट में ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, लिया पहले गेंदबाजी करने का फैसला
ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को यहां सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर मेजबान भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया है. ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत को 10 विकेट से हराया 1-0 की बढ़त ले ली है.
India vs Australia 2nd ODI Match 2020: ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को यहां सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर मेजबान भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया है. ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत को 10 विकेट से हराया 1-0 की बढ़त ले ली है. अब उसकी नजरें सीरीज हथियाने पर हैं तो वहीं मेजबान टीम वापसी को बेताब है. उसके लिए यह मैच करो या मरो वाला है.
भारत ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. चोटिल ऋषभ पंत के स्थान पर मनीष पांडे टीम में आए हैं. लोकेश राहुल इस मैच में भी विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभाएंगे. शार्दूल ठाकुर के स्थान पर नवदीप सैनी को मौका मिला है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी विजयी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 2nd ODI 2020: दूसरे वनडे मैच से चोटिल खिलाड़ी ऋषभ पंत हुए बाहर, तीसरे मैच में भी सस्पेंस बरकरार
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, एरॉन फिंच (कप्तान), मार्नस लाबुशैन, स्टीवन स्मिथ, एश्टन टर्नर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा.
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मनीष पांडे.