India vs Australia 2nd ODI 2019: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने आखिरी ओवर में मेहमान टीम को ऑल आउट करते हुए मैच को अपने नाम किया. इस मैच में भारतीय ऑलराउंडर विजय शंकर (Vijay Shankar) ने प्रेशर के समय अब तक का अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन दिखाया. जी हां विजय शंकर ने पहले बल्लेबाजी के दौरान पांच चौके और एक छक्के की मदद से 41 गेदों में 46 रनों की शानदार पारी खेली, उसके बाद गेंदबाजी के दौरान दबाव भरे पल में पारी का आखिरी ओवर फेकते हुए मेहमान टीम के दो विकेट लेकर भारतीय टीम की जीत सुनिश्चित की.
मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी विजय शंकर की बल्लेबाजी और गेंदबाजी की जमकर प्रशंसा की. कोहली ने मैच के बाद कहा, ' मैं सोच रहा था कि 50वां ओवर केदार या शंकर दोनों में से किससे करवाया जाए और इस बारे में मैंने रोहित और धोनी से भी बात किया. रोहित टीम के उपकप्तान हैं और धोनी काफी समय तक टीम की कप्तानी कर चुके हैं और दोनों ही खिलाड़ी बहुत अनुभवी हैं, और मैच को काफी करीब से देख रहे थे, इसलिए मैंने उन दोनों की सहमति के बाद ही शंकर को आखिरी ओवर देने का फैसला किया.
कोहली ने कहा हमें पता था कि अगर बुमराह और शमी डेथ ओवरों में विकेट लेंगे तो हम मैच में अंत तक बने रहेंगे और बिल्कुल वैसा ही हुआ.''कप्तान कोहली ने मैच के बाद विजय शंकर की तारीफ करते हुए कहा, ' शंकर ने मैच में अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की, उन्होंने सही जगह पर गेंदबाजी की, जिसका नतीजा उन्हें आखिरी ओवर में मिला. उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा धैर्य दिखाया. ये उनके लिए अच्छा मैच था.'
विजय शंकर ने अपने इस प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में वर्ल्ड कप दौरे के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेस की है. जी हां अगर इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय संभावित टीम में शामिल किया जाता है तो यह कोई हैरानी की बात नहीं होगी.