India vs Australia 2nd ODI 2019: विराट कोहली के शानदार शतक के बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा 251 रन का लक्ष्य
विराट कोहली (Photo Credit-Getty Images)

India vs Australia 2nd ODI 2019: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली के (116) रनों के शानदार शतक के बदौलत भारतीय टीम ने मेहमान टीम के सामने 251 रनों का लक्ष्य रखा है. बता दें कि आज कप्तान विराट कोहली ने विदर्भ क्रिकेट संघ (Vidarbha cricket team) स्टेडियम में अपने वनडे क्रिकेट कैरियर का 40वां वनडे शतक जड़ा.

बता दें कि दूसरे वनडे मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही. पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. 9वें ओवर में उनके जोड़ीदार शिखर धवन (21) भी चलते बने. इसके बाद कप्तान कोहली का साथ निभाने के लिए अंबाती रायुडू (18) क्रीज पर आए. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी की. इस जोड़ी को ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने तोड़ा. उन्होंने रायुडू को एलबीडब्ल्यू आउट किया.

यह भी पढ़ें- India vs Australia 2nd ODI 2019: विराट कोहली ने जड़ा 40वां शतक, टीम इंडिया 200 के पार

एक ओर जहां विराट कोहली कप्तानी पारी खेल रहे थे तो दूसरी छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे. ऐसे में नए बल्लेबाज के तौर पर आए विजय शंकर ने विराट कोहली का बखूबी साथ निभाया. उन्होंने खुलकर मैदान के चारों ओर शॉट्स लगाए. दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी की, लेकिन 20वें ओवर में एडम जंपा की गेंद पर विराट कोहली ने स्ट्रेट शॉट मारा जो सीधे सामने के विकेट में जा लगी, जिससे विजय शंकर 41 गेंद में 46 रन बनाकर रन आउट हुए.

विजय शंकर के आउट होने के बाद पिछले मैच में शानदार अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज केदार जाधव (11) और धोनी (0) भी एडम जंपा का शिकार बनें. इसके बाद कप्तान विराट कोहली को रविंद्र जडेजा (21) का साथ मिला. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर भारतीय पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन 238 के स्कोर पर रविंद्र जडेजा भी चलते बनें. इसके बाद कुलदीप यादव (3), जसप्रीत बुमराह (0) रन भी ज्यादा देर तक मैदान पर टिक नहीं पाए और भारतीय पारी 250 रन पर ऑल आउट हो गई.

यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: कप्तान विराट कोहली की जगह ये खिलाड़ी कर सकते हैं नंबर तीन पर बल्लेबाजी

मेहमान टीम के लिए इस मैच में पैट कमिंस ने सर्वाधिक चार विकेट लिए. कमिंस के अलावा एडम जाम्पा ने दो, नाथन कल्टर नाइल ने एक, ग्लैन मैक्सेवल ने एक और नाथन लॉयन ने एक विकेट लिए.