India vs Australia 2nd ODI 2019: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. जी हां इस वीडियो में धोनी जब मैदान में फील्डिंग करने के लिए उतर रहे थे, उसी वक्त उनके एक फैंस ने उनसे मिलने के लिए बीच मैदान में आ गया. इस दौरान धोनी उससे बचने की कोशिश करते हैं और मैदान के बीच इधर-उधर भागते नजर आते हैं. बाद में आखिर धोनी विकेट के पीछे जाकर रुक जाते हैं, और उस फैंस को गले लगाते हैं.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज के मैच में पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी बिना कोई रन बनाए आउट हुए. धोनी एडम जम्पा की गेंद पर स्लीप में खड़े उस्मान ख्वाजा के हाथों लपके गए. वनडे फॉर्मेट में आठ साल बाद धोनी किसी मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए शून्य पर आउट हुए हैं. इससे पहले आखिरी बार साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेले गए वनडे मुकाबले में धोनी बिना कोई रन बनाए आउट हुए थे. बता दें कि धोनी अपने पूरे क्रिकेट करियर में कुल पांच बार गोल्डन डक का शिकार हुए हैं.
Rest of celebrities- Guards, save me from him. He might hurt me.
Dhoni- aa ja beta, pakad ke dikha. #Dhoni #CaptainCool pic.twitter.com/m2RWDVPXGj
— Abhijeet (@TheGadgetSpy) March 5, 2019
ज्ञात हो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में धोनी ने नाबाद अर्द्धशतकीय पारी खेली थी. धोनी ने इस मैच में 72 गेंदों का सामना करते हुए छ चौके और एक छक्के की मदद से 60 रन बनाए थे. धोनी की इस दमदार पारी की बदौलत भारत ने यह मुकाबला छह विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है.