India vs Australia 2019 Series: ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट और वनडे सीरीज में इतिहास रचने के बाद अब टीम इंडिया और कंगारुओं की भिडंत भारत में होगी. 24 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत में 2 टी-20 और 5 वनडे मैच की सीरीज खेलेगी. वर्ल्ड कप 2019 के मद्देनजर चयनकर्ता इस सीरीज के लिए कई सीनियर खिलाडियों को आराम दे सकते हैं. ऐसे भी कयास लगाए जा रहे है कि एम.एस.के प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति रोहित शर्मा को आराम दे सकती है, उनकी जगह अजिंक्य रहाणे को मौका दिया जा सकता है. सिलेक्टर केएल राहुल को भी टेस्ट कर सकते हैं.
बता दें कि न्यूजीलैंड दौरे में आखिरी 2 वनडे और टी-20 सीरीज के लिए कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया था. उनकी गैर-हाजरी में रोहित शर्मा ने टीम की कमान संभाली थी. ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए कप्तान विराट कोहली टीम में वापसी कर सकते हैं और रोहित को रेस्ट दिया जा सकता है. अंग्रेजी अखबार 'द हिंदू' के अनुसार विराट कोहली ऑस्ट्रलिया सीरीज के दौरान वापसी कर सकते हैं हालांकि वो पूरी सीरीज खेलेंगे या कुछ मैच यह अभी पता नहीं, ऐसे में अजिंक्य रहाणे को मौका मिल सकता है.
यह भी पढ़े: विश्वकप में टीम इंडिया के लिए ये 3 कारण बन सकते हैं परेशानी का सबब
रोहित शर्मा के आलावा भारतीय टीम की स्पिन जोड़ी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को भी आराम दे सकती है. ये दोनों खिलाड़ी भी पिछले एक साल से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. IPL 2019 से पहले दोनों को आराम देने का यह आखिरी मौका है. इन दोनों के आलावा भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी में से भी किसी एक को रेस्ट दिया जा सकता है.