India vs Australia: रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 रनों से हराया, शिखर धवन का अर्धशतक हुआ बेकार
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी (Photo Credit: Getty Image)

ब्रिस्बेन: भारत को यहां के गाबा क्रिकेट मैदान पर बुधवार को खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों चार रनों से हार मिली. बारिश से बाधित इस मैच में भारत को 17 ओवरों में 174 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन भारतीय टीम ओपनर शिखर धवन (76) के अर्धशतक के बावजूद तमाम प्रयासों के बाद सात विकेट पर 169 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया  के लिए मार्कस स्टोइनिस और एडम जाम्पा ने दो-दो विकेट लिए.

इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने 17 ओवरों तक सीमित किए गए मैच में चार विकेट पर 158 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलियाई पारी के 16वें ओवर में बारिश आई थी और इससे काफी समय बर्बाद हुआ था. इसी कारण मैच को 17 ओवरों तक सीमित किया गया.

इससे पहले आस्ट्रेलिया ने बारिश से बाधित पहले टी-20 मैच में भारत के सामने 174 रनों का लक्ष्य रखा था. गाबा मैदान पर खेला जा रहा यह मैच बारिश के कारण 17 ओवरों का कर दिया गया था. आस्ट्रेलिया के लिए ग्लैन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए. मार्कस स्टोइनिस 33 रनों पर नाबाद रहे.

यह भी पढ़ें- IPL 2019: आखिरी हिस्से में नहीं खेलेंगे इस देश के खिलाड़ी, जानें वजह

मैक्सवेल ने 24 गेंदों की अपनी पारी में चार छक्के जड़े. स्टोइनिस ने 19 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद पारी खेली. इन दोनों के अलावा क्रिस लिन ने 20 गेंदों पर एक चौके और चार छक्के की मदद से 37 रन बनाए. इन सभी के योगदान की मदद से आस्ट्रेलिया 17 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाने में सफल रही.