India vs Australia: सुनील गावस्कर ने निकाली भड़ास, कहा- लोकेश राहुल को बाहर कर इस सलामी बल्लेबाज को दो मौका

पूर्व भारतीय कप्तान एवं दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने मौजूदा भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल के लगातार जारी खराब प्रदर्शन को लेकर फिर से नाराजगी जाहिर की है.

सुनील गावस्कर: (Photo Credit: Twitter)

India vs Australia 1st Test: पूर्व भारतीय कप्तान एवं दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने मौजूदा भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) के लगातार जारी खराब प्रदर्शन को लेकर फिर से नाराजगी जाहिर की है. जी हां सुनील गावस्कर का मानना है अगर सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरी पारी में भी रन नहीं बना पाते तो है तो फिर उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर देना चाहिए. इस दौरान सुनील गावस्कर से लोकेश राहुल की जगह किसे मौका दिया जाय के जवाब भी इस बल्लेबाज ने मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwa) का सुझाव दिया है.

बता दें कि पहले टेस्ट के पहले दिन भारतीय पारी का आगाज करने उतरे लोकेश राहुल दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर 2 रन बनाकर आउट हो गए थे. इस दौरान राहुल ने सिर्फ आठ गेंदों का सामना किया. राहुल जोश हेजलवुड की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को छेड़ने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे थे. इसके बाद गावस्कर ने कहा, 'अगर लोकेश राहुल मैच की दूसरी पारी में भी रन बनाने में असफल रहते हैं तो उन्हें टीम से बाहर कर देना चाहिए क्योंकि इस खिलाड़ी में आत्मविश्वास की कमी है. राहुल लगातार एक्रास द लाइन खेलने की कोशिश कर रहे हैं. इंग्लैंड दौरे पर लगातार खराब खेलने के के बाद भी राहुल ने अपनी गलतियां नहीं सुधारी हैं.

यह भी पढ़ें- Ind vs WI: दुसरे T-20 मैच के दौरान बाल-बाल बचे सुनील गावस्कर और संजय मांजरेकर

ज्ञात हो कि एडिलेड ओवल टेस्ट में मुकाबला रोमांचक स्थिति में चल रहा है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड (61) की नाबाद अर्धशतकीय पारी के बावजूद आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में सात विकेट के नुकसान पर 191 रनों का स्कोर बना पाई है. एडिलेड ओवल मैदान पर जारी इस मैच में आस्ट्रेलिया की टीम मेजबान भारत की ओर से बनाई गई पहली पारी के स्कोर के आधार पर 59 रन पीछे है. हेड और मिशेल स्टॉर्क (8) नाबाद हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match 2024 Live Streaming In India: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होगी कांटे की टककर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

NZ W vs AUS W, 1st ODI 2024 Match Winner Prediction: न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

UAE vs Saudi Arabia, 13th Match 2024 Dream11 Team Prediction: संयुक्त अरब अमीरात बनाम सऊदी अरब के बीच होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match Preview: पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देने के लिए उतरेगी न्यूजीलैंड, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\