चेतेश्‍वर पुजारा के शतक के बाद मिशेल स्टार्क का छलका दर्द, कहा- हमें भारत को वापसी नहीं करने देनी चाहिए थी
मिशेल स्टार्क: (Photo Credit: Twitter)

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने कहा कि उनकी टीम को एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को भारत को बैकफुट पर धकेलने के बाद वापसी करने का मौका नहीं देना चाहिए था. ऑस्ट्रेलिया ने एक समय भारत के छह विकेट महज 127 रनों पर गिरा दिए थे, लेकिन चेतेश्वर पुजारा ने 246 गेंदों पर 123 रनों की पारी खेल भारत को सम्मानजनक स्कोर तक ला खड़ा किया. भारत ने उनके शतक के दम पर दिन का अंत नौ विकेट के नुकसान पर 250 रनों के साथ किया.

स्टार्क ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मुझे लगता है कि हमने चार घंटों तक अच्छी गेंदबाजी की. शायद इसके अगले आधे घंटे तक भी लेकिन हम अंत में शायद कहीं कमजोर पड़ गए." उन्होंने कहा, "पुजारा ने काफी समय बल्लेबाजी की। वह ऐसे बल्लेबाज हैं जो दवाब में खेलना पसंद करते हैं और लंबे समय तक खेलते हैं. उन्होंने शानदार शतक जमाया और इसके लिए उन्हें श्रेय जाता है."

यह भी पढ़ें- India vs Australia: बारिश के कारण रुका खेल, आस्ट्रेलिया ने बनाये 16.1 ओवरों मे 3 विकेट पर 153 रन

पुजारा ने मैच के बाद कहा था कि विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं है. स्टार्क से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "आप विकेट को तब तक नहीं परख सकते जब तक दोनों टीमों को इस पर मौके न मिलें. एक अच्छा दिन आपको सीरीज नहीं जिता सकता."