India vs Australia 1st T20 2019: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद धोनी की ट्विटर पर जमकर हो रही है आलोचना

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले T20 मैच में मेहमान टीम द्वारा मिली शर्मनाक हार से नाराज क्रिकेट फैंस ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की ट्विटर पर जमकर आलोचना की है. जी हां बता दें कि अंतिम 5 ओवरों में धोनी के रहते हुए भी भारत बड़े शॉट खेलने में कामयाब नहीं रहा.

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Photo: Twitter)

India vs Australia 1st T20 2019: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले T20 मैच में मेहमान टीम द्वारा मिली शर्मनाक हार से नाराज क्रिकेट फैंस ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की ट्विटर पर जमकर आलोचना की है. जी हां बता दें कि अंतिम 5 ओवरों में धोनी के रहते हुए भी भारत बड़े शॉट खेलने में कामयाब नहीं रहा. धोनी ने 37 गेंदों का सामना करते हुए मात्र एक छक्के की मदद से 29 रन बनाकर नाबाद रहे.

बता दें कि रविवार को विशाखपट्नम के डॉ. वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले T20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीन विकेट से करारी शिकस्त देते हुए दो मैचों की T20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.

यह भी पढ़ें- धोनी को मिली एक और बड़ी उपलब्धि, रांची के जेएससीए स्टेडियम का साउथ स्टैंड हुआ महेंद्र सिंह धोनी पवेलियन

धोनी ने आज कितने सिंगल्स लेने से मना किया? उन्होंने कितने बाउंड्री लगाई? विकेट पर मौजूद रहकर उन्होंने क्या काम किया? उनके स्ट्राइक रेट का क्या?

धोनी ने काफी निराश किया, उमेश ने वो किया जो वो हमेशा करते हैं. हालांकि मुझे समझ में नहीं आ रहा कि कोहली के ऊपर कोई सवाल क्यों नहीं उठा रहा, जिन्होंने मिड ऑन पर कोई खिलाड़ी नहीं लगाया.

भारतीय चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट को निचले क्रम की बल्लेबाजी के बारे में सोचना पड़ेगा.

यह एक शानदार मैच था. मुझे नहीं लगता टीम 126 के स्कोर से खुश होगी और अभी भी निचले क्रम की बल्लेबाजी को लेकर समस्या जारी है.

एमएस धोनी ने 8 रन नहीं लिए थे.

बता दें कि भारतीय टीम द्वारा दिए गए 127 रनों के लक्ष्य को मेहमान टीम ने आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया. कंगारू टीम की तरफ से ग्लैन मैक्सवेल ने शानदार 56 रनों की पारी खेली. मैक्सवेल के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए डी आर्की शॉर्ट ने 37, मार्कस स्टोयनिस ने 1, कप्तान एरॉन फिंच ने 0, पीटर हैंड्सकोंब ने 13, एश्टन टर्नर ने 0, नाथन कल्टर नाइल ने 4 रन, पैट कमिंस ने नाबाद 7 रन, झाए रिचर्डसन ने नाबाद 7 रनों योगदान दिया.

भारतीय टीम के लिए पहले T20 मैच जसप्रीत बुमराह सबसे प्रभावी गेंदबाज रहे. जी हां बुमराह ने अपने चार ओवर के स्पेल में मात्र 20 रन खर्च करते हुए एक विकेट हासिल किए. बुमराह के अलावा फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने एक सफलता हासिल की.

Share Now

\