India vs Australia 1st ODI 2019: T20 सीरीज में भारतीय टीम के हार से डरे वीरेंद्र सहवाग, कहा- भाई देख लो मरवा मत देना यार
वीरेंद्र सहवाग (Photo Credits: Twitter/Star Sports)

India vs Australia 1st ODI 2019: ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय भारतीय दौरे पर है. मेहमान टीम ने भारतीय टीम के साथ खेले गए दो मैचों की T20 सीरीज में भारत का सुपड़ा साफ करते हुए सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया, जो ऑस्ट्रेलिया की भारत में पहली सीरीज T20 सीरीज जीत है. कंगारू टीम के लिए दिग्गज ऑलराउंडर ग्लैन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने T20 सीरीज में उम्दा प्रदर्शन किया था. जी हां मैक्सवेल ने जहां पहले T20 शानदार 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी वहीं दूसरे मैच में 113 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. मेहमान टीम को मैक्सवेल से ऐसी ही प्रदर्शन की उम्मीद वनडे सीरीज में भी होगी.

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के भारतीय दौरे पर आने से पहले भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने एक बेबी-सिटिंग का ऐड वीडियो किया था, जो काफी सुर्खियों में था. इस वीडियो पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ऐतराज भी जताया था. हेडन ने सहवाग को ट्विटर पर जवाब देते हुए कहा था की 'सतर्क रहो, सहवाग बॉय, कभी ऑस्ट्रेलिया को हल्के में मात लो. याद रखो वर्ल्ड कप ट्रॉफी की बेबी-सिटिंग कौन रहा है'.

वहीं अब T20 सीरीज में मिली हार के बाद सहवाग का एक और ऐड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सहवाग बोल रहे हैं कि 'हेल्लो भाई क्या कर रहे हो तुम लोग यार? मैंने इतने ऐड में बोल दिए की हम लोग बेबी-सिटिंग करेंगे, और तुम? भाई देख लो मरवा मत देना यार'.

यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019 Schedule: जानिए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का टाइम टेबल और पूरा शेड्यूल

बता दें कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू हो रहे पांच मैचों की वनडे सीरीज पहला मुकाबला 02 मार्च को हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में खेला जाएगा, वहीं दूसरा मुकाबला 05 मार्च को नागपुर, तीसरा 08 मार्च को रांची, चौथा 10 मार्च को मोहाली और आखिरी 13 मार्च को दिल्ली में खेला जाएगा.