India U19 vs Bangladesh U19 Live Streaming Online, ICC Under-19 Cricket World Cup 2020: भारत बनाम बांग्लादेश के फाइनल मुकाबले को आप Star Sports पर देख सकते हैं लाइव
आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में रविवार यानि आज दक्षिण अफ्रीका के पोश्चफेस्ट्रूम के जेबी मार्क्स ओवल मैदान में भारतीय टीम का सामना पड़ोसी देश बांग्लादेश के साथ है. इस मुकाबले का लाइव प्रसारण 1.30 बजे से किया जाएगा, वहीं दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में 1.00 बजे आएंगे.
IND vs BAN U19 World Cup 2020 Final Live Streaming and Free Live Telecast: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में रविवार यानि आज दक्षिण अफ्रीका के पोश्चफेस्ट्रूम (Potchefstroom) के जेबी मार्क्स ओवल (JB Marks Oval) मैदान में भारतीय टीम का सामना पड़ोसी देश बांग्लादेश के साथ है. इस मुकाबले का लाइव प्रसारण 1.30 बजे से किया जाएगा, वहीं दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में 1.00 बजे आएंगे. इस मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं इस मैच का लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
बता दें कि प्रियम गर्ग की कप्तानी वाली भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबले में जहां अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी टीम पाकिस्तान को मात देकर फाइनल में प्रवेश की है, वहीं विपक्षी टीम बांग्लादेश सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर आई है. इस टूर्नामेंट में भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अबतक 5 मैच खेलते हुए 156 की औसत से 312 रन बनाए हैं. इसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान वे सिर्फ दो मैचों में ही आउट हुए.
यह भी पढ़ें- अंडर-19 वर्ल्ड कप: भारत की लगातार दूसरी जीत, जापान को 10 विकेट से चटाई धूल
बात करें इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के प्रदर्शन के बारे में तो भारत ने ग्रुप स्टेज के पहले मैच में श्रीलंका को 90 रन से हराया था, उसके बाद जापान को 10 विकेट, न्यूजीलैंड को 44 रन (डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर), क्वार्टरफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 74 रन और पाकिस्तान को सेमीफाइनल में 10 विकेट से मात दी थी.
वहीं विपक्षी टीम बांग्लादेश ने ग्रुप स्टेज के पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे को 9 विकेट और उसके बाद स्कॉटलैंड को 7 विकेट से हराया था. बांग्लादेश का ग्रुप स्टेज में तीसरा मुकाबला पाकिस्तान के साथ था, जो बारिश की वजह से रद्द हो गया था. विपक्षी टीम ने क्वार्टरफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 104 रन और सेमीफाइनल में कीवी टीम को हारकर फाइनल का टिकट कटाया था.