India Squad For Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान, इस विस्फोटक बल्लेबाज को नहीं मिली जगह
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

India Squad For Asia Cup 2023: भारत ने सोमवार को एशिया कप 2023 के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है. जब की हार्दिक पंड्या को उपकप्तान बनाया गया है. इस टीम में कई नए चेहरों को भी मौका दिया गया. वहीं इंजरी के बाद लौट रहे श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का भी चयन हुआ हैं. वहीं स्टार विकेटकीपर और विस्फोटक बल्लेबाज संजू सैमसन को नहीं मिली जगह. सैमसन को ट्रैवलिंग स्टैंड-बाय खिलाड़ी में रखा गया हैं. तिलक वर्मा का चयन हुआ है.

बता दें की एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होगा. वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा. भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से अपने एशिया कप के अभियान की शुरूआत करेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा. इस बार कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया है. जिमसें भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल है. इस बार के एशिया कप में कुल 13 मुक़ाबले खेलें जाएंगे. एशिया कप के इतिहास में अब तक 15 संस्करण हो चुके हैं और अब तक केवल तीन तीमों ने ही एशिया कप का खिताब जीता है.

देखें ट्वीट: 

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (वीसी), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, प्रसीद कृष्णा.

ट्रैवलिंग स्टैंड-बाय खिलाड़ी: संजू सैमसन