वर्ल्ड कप में जगह नहीं मिलने पर काउंटी क्रिकेट के लिए खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन
भारत (India) के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) काउंटी क्रिकेट (County cricket) के इस सीजन के दूसरे हाफ में नॉटिंघमशायर (Nottinghamshire) टीम से जुड़ेंगे. अश्विन इससे पहले काउंटी क्रिकेट में 2017 में यॉर्कशायर (Yorkshire) के लिए चार मैच खेल चुके हैं.
भारत (India) के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) काउंटी क्रिकेट (County cricket) के इस सीजन के दूसरे हाफ में नॉटिंघमशायर (Nottinghamshire) टीम से जुड़ेंगे. अश्विन इससे पहले काउंटी क्रिकेट में 2017 में यॉर्कशायर (Yorkshire) के लिए चार मैच खेल चुके हैं.
क्लब ने एक मीडिया विज्ञप्ति में बताया कि अश्विन नॉटिंघमशायर टीम में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन (James Pattinson) की जगह ले सकते हैं. वह सीजन के अंतिम छह या सात मैच खेल सकते हैं.
यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: पूरे दम से खेले तो तीसरा खिताब लेकर आएंगे: रवि शास्त्री
अश्विन ने कहा, "नॉटिंघमशायर टीम से जुड़ने के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं और काउंटी चैंपियनशिप में टीम की जीत में योगदान देना चाहता हूं. अश्विन 30 जून को एसेक्स के साथ होने वाले मुकाबले से नॉटिंघमशायर के लिए पदार्पण कर सकते हैं. 32 वर्षीय अश्विन ने भारत के लिए 65 टेस्ट मैचों में अब तक 342 विकेट लिए हैं और उन्होंने 2361 रन भी बनाए हैं.