India Beat Pakistan In World Cup 2023: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को आसानी से रौंदा, ये रहीं पाक की हार की सबसे बड़ी वजह

टीम इंडिया की तरफ से जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट चटकाए. टीम इंडिया को ये मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 192 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने महज 30.4 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

रोहित शर्मा और बाबर आजम (Photo Credits: Twitter/@ICC)

मुंबई: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के बाद टीम इंडिया (Team India) और पकिस्तान (Pakistan) एक बार फिर से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) में आमने सामने हुई. आज वन डे वर्ल्ड कप 2023 का 12 वां महामुकाबला टीम इंडिया और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. दोनों देशों के बीच ये महामुकाबला आज अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला गया. इस हाईवोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी जीत दर्ज की हैं.

वर्ल्ड कप में अबतक टीम इंडिया कुल आठवीं पाकिस्तान को हरा दी हैं. एशिया कप मिली हार का गम भूलकर पाकिस्तान की टीम जीत के इरादे से मैदान में उतरी थीं. लेकिन, टीम इंडिया ने एक बार फिर पाकिस्तान के सपनों पर पानी फेर दिया. India Beat Pakistan In World Cup 2023: टीम इंडिया ने बड़बोले पाक को चटाई धूल, ये है भारतीय टीम के फतह के 3 बड़े कारण

पाकिस्तान की हार की सबसे बड़ी वजह

बल्लेबाजों ने किया नाराज

पाकिस्तान की टीम ने हाईवोल्टेज मुकाबले में एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से फैंस की नाराज किया. पाकिस्तान की टीम के बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराशाजनक प्रदर्शन किया, कोई भी बल्लेबाज रुक कर नहीं खेल सका जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा.

गेंदबाजों ने किया निराश

बता दें कि सभी विकेट मुख्य गेंदबाजों ने चटकाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने शानदार वापसी करते हुए पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. शाहीन शाह अफरीदी 2 और हसन अली ने एक विकेट चटकाए. इसके अलावा कोई भी गेंदबाज विकेट लेने में असफल रहा.

पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के आगे घुटने टेके

भारतीय गेंदबाजों ने शुरु से ही मुकाबले में अपना दबाव बनाकर रहा. 8 ओवर में मोहम्मद सिराज ने अब्दुल्ला शफीक को पवेलियन भेज कर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद 12.3 ओवर में इमाम-उल-हक भी हार्दिक पांड्या की गेंद पर विकेट के पीछे केएल राहुल को कैच थमा बैठे. इसके बाद पाकिस्तान की पारी को बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने सभाला. लेकिन बाबर आज़म के आउट होने बाद महज 40 रन के भीतर ही पाकिस्तान के सात बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने अपना दबदबा बनाए रखा और एक-एक कर पाकिस्तान के बल्लेबाज आउट होते चले गए.

इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की पूरी टीम को 42.5 ओवरों में महज 191 रन बनाकर सिमट गई. पाकिस्तान की तरफ से कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली.

टीम इंडिया की तरफ से जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट चटकाए. टीम इंडिया को ये मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 192 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने महज 30.4 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा नाबाद रनों की तूफानी पारी खेली. पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके. टीम इंडिया का अगला मुकाबला 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के साथ पुणे में खेला जाएगा.

Share Now

Tags

Abdullah Shafiq Ahmedabad Babar Azam BCCI hardik pandya Haris Rauf Hasan Ali ICC ICC World Cup ICC World Cup 2023 Iftikhar Ahmed Imam ul Haq IND And PAK Ind vs Pak Jasprit Bumrah KL Rahul Kuldeep Yadav Mohammad Nawaz Mohammad Rizwan Mohammad Siraj Narendra Modi Stadium ODI World Cup odi world cup 2023 Pakistan Ravindra Jadeja Rohit Sharma Saud Shakeel Shadab Khan Shaheen Afridi Shardul Thakur Shreyas Iyer Shubman Gill Team India Team India vs Pakistan Virat Kohli अब्दुल्ला शफीक अहमदाबाद आईसीसी आईसीसी वर्ल्ड कप आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 इफ्तिखार अहमद इमाम उल हक कुलदीप यादव केएल राहुल जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया टीम इंडिया बनाम पाकिस्तान नरेंद्र मोदी स्टेडियम पाकिस्तान बाबर आजम बीसीसीआई मोहम्मद नवाज मोहम्मद रिजवान मोहम्मद सिराज रवींद्र जडेजा रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप वनडे वर्ल्ड कप 2023 विराट कोहली शादाब खान शार्दुल ठाकुर शाहीन अफरीदी शुभमन गिल श्रेयस अय्यर सऊद शकील हसन अली हारिस रऊफ हार्दिक पांड्या

\