अनाधिकारिक वनडे: इंडिया-A ने द.अफ्रीका-A को 69 रन से हराया

शिवम दुबे (नाबाद 79) और अक्षर पटेल (नाबाद 60) के अर्धशतकों के बाद युजवेंद्र चहल के पांच विकेटों की मदद से इंडिया-ए ने गुरुवार को यहां खेले गए पहले अनाधिकारिक वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका-ए को 69 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

अक्षर पटेल (photo: Getty)

शिवम दुबे (नाबाद 79) और अक्षर पटेल (नाबाद 60) के अर्धशतकों के बाद युजवेंद्र चहल के पांच विकेटों की मदद से इंडिया-ए ने गुरुवार को यहां खेले गए पहले अनाधिकारिक वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका-ए को 69 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. मैदान गीला होने के कारण मैच को 47-47 ओवरों का कर दिया गया था, जिसमें दक्षिण अफ्रीका-ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इंडिया-ए ने एक समय 206 रन के स्कोर तक अपने छह विकेट गंवा दिए थे.

लेकिन इसके बाद दुबे और पटेल ने सातवें विकेट के लिए 121 रनों की अविजित साझेदारी करके इंडिया-ए को छह विकेट पर 327 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया. दुबे ने 60 गेंदों पर तीन चौके और छह छक्के जबकि पटेल ने 36 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के लगाए. उनके अलावा शुभमन गिल ने 46, कप्तान मनीष पांडे ने 39, इशान किशन ने 37 और अनमोलप्रीत सिंह ने 29 रनों का योगदान दिया. दक्षिण अफ्रीका-ए की ओर से ब्यूरेन हेंड्रिक्स और जोर्न फोर्तुन ने दो-दो जबकि एनरिक नॉर्जे तथा जूनियर डाला ने एक-एक विकेट लिया.

यह भी पढ़ें- अनाधिकारिक वनडे: अक्षर पटेल की मेहनत बेकार, इंडिया A 5 रन से हारा

इंडिया-ए से मिले 328 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका-ए टीम 45 ओवर में 258 रन पर ऑलआउट हो गई. मेहमान टीम के लिए रीजा हेंड्रिक्स ने 108 गेंदों पर 12 चौके और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 110 रन की पारी खेली. हालांकि वह इस शतक के बावजूद टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 58 और खाया जोंडो ने 30 रन का योगदान दिया.

इंडिया-ए की ओर से चहल के पांच विकेटों के अलावा दीपक चाहर, खलील अहमद, क्रुणाल पांड्या ने एक-एक जबकि अक्षर पटेल ने दो विकेट लिए. पटेल को उनकी अर्धशतकीय पारी और दो विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.

Share Now

संबंधित खबरें

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में टूट जाएंगे सारे रिकॉर्ड! ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी से केएल राहुल और श्रेयस अय्यर तक, नीलामी में नजर आएंगे ये 25 धुरंधर

Most Expensive Player In IPL 2025 Retention: आईपीएल रिटेंशन में सनराइजर्स हैदराबाद का ये धुरंधर खिलाड़ी रहा सबसे महंगा, रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी छोड़ा पीछे; यहां जानें 10 सबसे महंगे प्लेयर

IPL 2025 Retention Full List: आईपीएल के आगामी सीजन के लिए सभी टीमों ने कुल इतने धुरंधर खिलाड़ियों को किया रिटेन, बस एक क्लिक पर देखें पूरी लिस्ट और उनकी प्राइस मनी

IPL 2025 Retention Full List: आईपीएल 2025 में खेलते नजर आएंगे एमएस धोनी, मुंबई और आरसीबी सहित सभी टीमों ने जारी की रिटेन खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट; ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर हुए रिलीज

\