IND vs WI 1st Test Pitch Report And Playing Eleven: युवा बल्लेबाज यशसवी जायसवाल करेंगे टेस्ट डेब्यू, इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकती हैं टीम इंडिया, यहां जानें पिच रिपोर्ट
टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम साढ़े 7 बजे से विंडसर पार्क, रोसेउ, डोमिनिका (Windsor Park, Roseau, Dominica ) में खेला जाएगा. पहले टेस्ट मैच के पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस बात की पुष्टि की है कि युवा सलामी बल्लेबाज यशसवी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) पहले टेस्ट में अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे. वहीं, पहले टेस्ट में टीम इंडिया के बैटिंग आर्डर में भी बदलाव देखने को मिलेगा. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) तीन नंबर बल्लेबाजी करेंगे.

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को चेतेश्वर पुजारा के दीर्घकालिक उत्तराधिकारी के रूप में देख रहे हैं. पहले टेस्ट में शुभमन गिल नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे. How To Watch IND vs WI 1st Test Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे उठाए भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच का लुफ्त, यहां देखें मैच से जुड़ी पूरी जानकारी

रोहित शर्मा ने बताया कि शुभमन गिल खुद नंबर 3 पर खेलना चाहते हैं. शुभमन गिल ने इस बारे में राहुल द्रविड़ से बात की, क्योंकि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में पिछले कुछ समय में नंबर 3 और 4 पर अच्छा प्रदर्शन किया है. इससे टीम को भी मदद मिलती है, क्योंकि हमें बाएं-दाएं ओपनिंग संयोजन मिल जाएगा.

पिच रिपोर्ट

दोनों टीमें इस मैच में भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे से विंडसर पार्क, रोसेउ, डोमिनिका में खेलने उतरेंगी. यह एक संतुलित पिच है. इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी. वहीं यहां की पिच पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही मदद मिलती है. पहले टेस्ट में दोनों टीमों के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है. दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशसवी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत/ईशान किशन (विकेटकीपर), रवीन्द्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज.